पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने रवींद्र जडेजा को दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बताया है. उन्होंने कहा कि जडेजा, पैट कमिंस, बेन स्टोक्स और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों से कहीं आगे हैं. हाल ही में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की बड़ी जीत में जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने शानदार 104* रन बनाए और दूसरी पारी में 4/54 के आंकड़े के साथ भारत को एक पारी और 140 रनों से जीत दिलाई.
ADVERTISEMENT
सिराज को क्या वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आराम दिया जाएगा?
भारत की जीत में जडेजा का योगदान
पिछले 13 सालों से जडेजा भारत के लिए घरेलू मैदान पर सबसे असरदार खिलाड़ी रहे हैं. विदेशी मैदानों पर भी उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है. पार्थिव पटेल ने जडेजा को भारत का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बताया और भविष्यवाणी की कि वह अपने करियर के अंत तक 400 विकेट और 4000 रन जरूर हासिल करेंगे. पटेल ने जियो हॉटस्टार पर कहा, "जडेजा बिना शक भारत के सबसे महान ऑलराउंडर हैं. उनके पास करीब 4000 रन और 335 विकेट हैं. मुझे यकीन है कि वह 400 विकेट और 4000 रन का आंकड़ा पार करेंगे, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. दुनिया में इस समय जडेजा नंबर एक ऑलराउंडर हैं, इसमें कोई बहस नहीं है."
जडेजा क्यों हैं सबसे अलग?
पटेल ने आगे कहा, "बेन स्टोक्स, पैट कमिंस और शाकिब अल हसन जैसे नाम सामने आते हैं, लेकिन जडेजा उनसे बहुत आगे हैं. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कंसिस्टेंसी हर मैदान पर दिखती है. यह सिर्फ कभी-कभी का शानदार प्रदर्शन नहीं है, बल्कि लगातार बेहतर प्रदर्शन ही उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बनाता है."
जडेजा का शानदार करियर
36 साल के जडेजा टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर रैंकिंग में 405 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 3990 रन बनाए हैं, जिनका औसत 38.73 है. इसमें छह शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने 334 विकेट लिए हैं, जिनका औसत 25.07 है. उनके नाम 15 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है.
इंग्लैंड सीरीज में जडेजा का जलवा
हाल ही में इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जडेजा ने कमाल दिखाया. वह सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 10 पारियों में 516 रन बनाए, जिनका औसत 86 रहा. इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे. इसके साथ ही उन्होंने सात विकेट भी लिए, जिससे उनके ऑलराउंड टैलेंट की झलक मिली.
शुभमन गिल में कितना है दम, विव रिचर्ड्स ने दे दिया जवाब
ADVERTISEMENT