साई सुदर्शन ने 87 रन की पारी खेली तो बैटिंग कोच ने बांधे तारीफों के पुल, कहा - तमिलनाडु से होने के चलते...

Sai Sudarshan : टेस्ट टीम इंडिया में नंबर तीन के मजबूत दावेदार साई सुदर्शन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दिल्ली के मैदान में 87 रन की शानदार पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

India's Sai Sudharsan (R) watches the ball after playing a shot during the first day of the second and last Test cricket match between India and West Indies at the Arun Jaitley Stadium in New Delhi

Story Highlights:

साई सुदर्शन ने खेली 87 रन की पारी

साई सुदर्शन ने नंबर तीन पर मजबूत की दावेदारी

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है. इसके पहले दिन यशस्वी जायसवाल जहां 173 रन बनाकर नाबाद लौटे तो साई सुदर्शन ने 87 रन की पारी खेली. साई बीते चार टेस्ट मैचों से नंबर तीन पर संघर्ष कर रहे थे और ये उनका टेस्ट क्रिकेट करियर में अभी तक का बेस्ट स्कोर है. इसको लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा कि तमिलनाडु से होने के चलते वह स्पिन को अच्छे से खेलना जानता है.

साई सुदर्शन कैसे आउट हुए ?

दिल्ली के मैदान में केएल राहुल ने यशस्वी के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 58 रन की साझेदारी हुई, तभी राहुल 38 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद साई ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी निभाई. साई तभी स्पिनर वारिकन की गेंद को बैकफुट पर खेलने के चलते एल्बीडब्ल्यू होकर चलते बने और शतक से चूक गए. साई ने 165 गेंद में 12 चौके से 87 रन बनाए.

साई सुदर्शन को लेकर सितांशु कोटक ने क्या कहा ?

साई की बैटिंग को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा,

जाहिर सी बात है कि तमलिनाडु से होने के चलते वो टर्निंग ट्रैक्स पर ज्यादा खेलता है. इसलिए वो स्पिन के खिलाफ एक बेहतरीन बल्लेबाज है. मेरे ख्याल से कुछ जो शॉट वह बैकफुट पर जाकर खेलते हैं, वो बाकी बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ बैकफुट से नहीं खेलते हैं. ऐसी कई गेंद जो वो बैकफुट से खेलते हैं, उसको बाकी लोग फ्रंट फुट पर खेलते हैं.

साई सुदर्शन पर लटकी थी तलवार!

साई सुदर्शन की बात करें तो दिल्ली टेस्ट मैच से पहले साई को टीम से बाहर निकालने की मांग सोशल मीडिया मे जारी थी लेकिन टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताए रखा. साई भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 147 रन ही बना सके थे. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पिछले टेस्ट में उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन आए थे. अब साई ने 87 रन की पारी खेलकर नंबर तीन के लिए अपनई दावेदारी को मजबूत किया है. साई को कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर का बराबर समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें :- 

कमाल हो गया! 10 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 15 में से 12 बॉल्स पर लगाए छक्के-चौके

'मैं भारत के लिए अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलूंगा', विध्वंसक बल्लेबाज का बड़ा दावा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share