दिल्ली के मैदान मे दूसरे दिन के खेल की जैसे ही शुरुआत हुई तो यशस्वी जायसवाल के रन आउट से हंगमा खड़ा हो गया. जायसवाल ने शॉट खेलकर सिंगल लेना चाह लेकिन गिल भागे नहीं तो जायसवाल अपनी ही शॉट पर रन आउट हो गए और उनकी 175 रन की पारी का अंत काफी बुरा रहा. इस पर कई फैंस जहां गिल को गलत बताया रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि यशस्वी की गलती है. लेकिन संजय बांगर ने कहा कि मेरे हिसाब से गिल की गलती थी.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल के रन आउट मे किसकी गलती ?
संजय बांगर ने यशस्वी जायसवाल के रन आउट का कसूरवार शुभमन गिल को बताते हुए स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
यशस्वी जायसवाल शॉट को खेलते ही निकल पड़े और शुभमन गिल ने पहले थोड़ा सा स्टार्ट लिया और उसके बाद नो कह दिया. ऐसा नहीं है कि वह पूरी तरह से घूम गए थे, उनकी आधी नजर बल्लेबाज की तरफ भी थी. जिस रफ्तार से शॉट मार शायद उसके बारे में गिल सोच रहे थे. लेकिन कॉल स्ट्राइकर की थी तो उसका साथ गिल को देना चाहिए था. यशस्वी वापस आए और आउट होने से पहले काफी फासला तय भी किया तो मेरे ख्याल से नॉन स्ट्राइकर की यहां पर ज्यादा गलती थी.
भारत ने बनाया 518 रनों का विशाल स्कोर
वहीं मैच की बात करें तो जायसवाल 258 गेंद में 22 चौके से 175 रन बनाकर पवेलियन चले गए. उसके बाद कप्तान गिल ने मोर्चा सांभाला और 177 गेंद में 13 चौके व एक छक्के से टेस्ट क्रिकेट करियर का 10वां शतक पूरा किया. जबकि इस साल टेस्ट क्रिकेट में पांचवी सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे आ गए. जिससे टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 518 रन बनाने के बाद पहली पारी को घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :-
शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर का विस्फोटक बयान, कहा - जब बुरा समय...
ICC ने साउथ अफ्रीकी प्लेयर को 'बाय-बाय' करने की दी सजा, जानिए मैच में क्या हुआ ?
ADVERTISEMENT