Shubman Gill : शुभमन गिल ने फिफ्टी जड़कर रचा इतिहास, सुनील गावस्कर के 47 साल पुराने मुकाम पर रखा कदम

Shubman Gill : गिल अपने करियर में बतौर कप्तान पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने उतरे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill celebrates after scoring a half-century (50 runs) during the second day of the first Test cricket match between India and West Indies at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad

शुभमन गिल

Story Highlights:

Shubman Gill : शुभमन गिल ने ठोकी फिफ्टी

Shubman Gill : शुभमन गिल के नाम बड़ा करिश्मा

Shubman Gill : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. गिल अपने करियर में बतौर कप्तान पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच कहलने उतरे तो उन्होंने 47 साल पुराने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब गावस्कर के बाद गिल जैसा भारत में कोई और खिलाडी नहीं.

शुभमन गिल ने कितने रन बनाये ?


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल पहले दिन 18 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद दूसरे दिन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 100 गेंद में 12 चौके से 50 रन की पारी खेली. लेकिन गिल इसके आगे एक भी रन नहीं जोड़ सके और रोस्टेन चेस ने उनका शिकार किया. मगर बतौर कप्तान भारत में टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में फिफ्टी जड़ने के बाद शुभमन गिल के नाम बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया.  

गिल ने गावस्कर के किस रिकॉर्ड पर कदम रखा ?


शुभमन गिल अब सुनील गावस्कर के बाद बतौर भारतीय कप्तान भारत में पहली टेस्ट पारी में फिफ्टी या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बैटर बन गए हैं.  इससे पहले साल 1978 में सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान पहली पारी में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था.  

शुभमन गिल कब बने टेस्ट कप्तान ?


इसी साल आईपीएल 2025 के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाडियों ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. उसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को भारत के भविष्य का नया टेस्ट कप्तान चुना. 

गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में क्या हुआ ?

शुभमन गिल की कप्तानी का आगाज इंग्लैंड दौरे पर हुआ, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज ड्रॉ खेली. जिसके चलते बिना हारे टीम इंडिया वापस लौटी. अब गिल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल तक लेकर जाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share