IND vs WI, 1st Test: जसप्रीत बुमराह क्‍या वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्‍ट खेलेंगे? कप्‍तान शुभमन गिल ने मैच से पहले कर दिया साफ

IND vs WI, 1st Test: वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्‍धता पर शुभमन गिल ने कहा कि कुछ पहले से तय नहीं है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्‍ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को पिछले कुछ से मैनेज किया जा रहा है.

IND vs WI, 1st Test: शुभमन गिल ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्‍धता पर कहा कि पहले से कुछ भी तय नहीं है और इसका फैसला मैच दर मैच लिया जाएगा. भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच दो अक्‍टूबर से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी. पहला तैच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

मोहसिन नकवी ने BCCI से मांगी माफी, मगर ट्रॉफी भारत को लौटाने से किया मना

मैच से पहले बुधवार को कप्‍तान शुभमन गिल से बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें पहले मैच में खिला जाएगा. जिस पर गिल ने कहा-

हम मैच दर मैच फैसला लेंगे.मैच कितना लंबा चलता है और एक गेंदबाज को कितने ओवर फेंकने पड़ते हैं. कुछ पहले से तय नहीं है.

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को क्‍यों मैनेज किया जा रहा है?

जसप्रीत बुमराह को थकान और गंभीर चोटों से बचाने के लिए उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा रहा है. ताकि वह भारत के अहम मैचों के लिए उपलब्‍ध रहे. 

बुमराह इंग्‍लैंड दौरे पर कितने मैच खेले थे?


बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ही इंग्‍लैंड दौरे पर भारत के लिए पूरी सीरीज नहीं खेले गए थे. वह पांच में से लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्‍टर सिर्फ तीन मैच ही खेले थे. 

एशिया कप 2025 में बुमराह किन मैचों से बाहर रहे थे?

एशिया कप 2025 में भी बुमराह को दो मैचों में से आराम दिया गया था.ओमान के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्‍टेज और श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर फोर मैच से उन्‍हें आराम दिया गया था.

टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए कितने दिन मिले?

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए सिर्फ दो दिन मिले, क्‍योंकि 28 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 खत्‍म हुआ है, जिसका शुभमन गिल, बुमराह, हार्दिक पंड्या भी हिस्‍सा थे. गिल ने भी माना कि तैयारी के लिए सिर्फ दो ही दिन मिले. दूसरे फॉर्मेट में जल्‍दी ढलने के लिए नेट्स पर काफी मेहनत की.


भारत और वेस्‍ट इंडीज टेस्‍ट सीरीज का शेड्यूल क्‍या है?

भारत और वेस्‍ट इंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट दो से छह अक्‍टूबर के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.वहीं इसके बाद दोनों टीमें 10 से 14 अक्‍टूबर के बीच दिल्‍ली में दूसरे टेस्‍ट में आमने सामने होगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share