425 रन, 14 छक्के, 53 चौके... T20 क्रिकेट में आई रनों की सुनामी, ताश के पत्तों की तरह बिखरे रिकॉर्ड्स

वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के सिडनी में खेले गए टी20 मुकाबले में 425 रन बने, तीन अर्धशतक लगे और एक शतक आया. जानिए कौनसे रिकॉर्ड बने.

Profile

Shakti Shekhawat

वेस्ट इंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज.

वेस्ट इंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज.

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज महिला टीमों के बीच मुकाबले में कुल 425 रन बने. महिला टी20 इंटरनेशनल में पहली बार एक मैच में 400 से ऊपर रन बने हैंवेस्ट इंडीज ने पहली बार महिला टी20 इंटरनेशनल में 200 रन का आंकड़ा पार किया.

वेस्ट इंडीज महिला क्रिकेट टीम ने 2 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड 213 रन का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा. कप्तान हैली मैथ्यूज की 132 रन की पारी के बूते विंडीज टीम ने करिश्मा किया. उन्होंने 64 गेंद खेली और 20 चौके व पांच छक्के लगाए. इससे वेस्ट इंडीज ने महिला टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए एलिस पैरी (70) और फीब लिचफील्ड (52) के अर्धशतकों के बूते छह विकेट पर 212 रन का स्कोर बनाया. इस मुकाबले में कुल 425 रन बने, तीन अर्धशतक लगे और एक शतक आया. सिडनी में खेले गए मुकाबले में 14 छक्के और 53 चौके लगे. इससे रिकॉर्ड्स यूं बरसे जैसे मानसून बारिश होती है. जानिए वेस्ट इंडीज-ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच टी20 मुकाबले में कौनसे रिकॉर्ड बने.

 

सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा 


वेस्ट इंडीज ने 213 रन का लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले महिला टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था. उसने 2018 में मुंबई में 199 का टारगेट हासिल किया था. वेस्ट इंडीज पहली टीम है जिसने महिला टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 से ऊपर रन बनाए हैं.

 

महिला टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 400 प्लस रन


ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज महिला टीमों के बीच मुकाबले में कुल 425 रन बने. महिला टी20 इंटरनेशनल में पहली बार एक मैच में 400 से ऊपर रन बने हैं. इससे पहले 2018 में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में 397 रन बने थे जो सबसे ज्यादा रहे थे.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार 200 प्लस स्कोर


वेस्ट इंडीज ने तीन विकेट पर 213 रन बनाए. इससे उसने पहली बार महिला टी20 इंटरनेशनल में 200 रन का आंकड़ा पार किया. साथ ही पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम ने 200 से ऊपर का स्कोर बनाया है.

 

वेस्ट इंडीज की ओर से सर्वोच्च व्यक्ति टी20 स्कोर


132 रन की पारी से हैली मैथ्यूज के नाम अब महिला टी20 इंटरनेशनल में वेस्ट इंडीज के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड हो गया. उन्होंने डियांड्रा डॉटिन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2010 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाए थे. मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यूज का बवाल


महिला टी20 इंटरनेशनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए हैली मैथ्यूज अब सर्वोच्च स्कोरर हो गई. उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की डैनी वायट के नाम था जिन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ 124 रन बनाए थे. 132 रन के जरिए मैथ्यूज महिला टी20 इंटरनेशनल में छठी सर्वोच्च स्कोरर हो गईं.

 

मैथ्यूज का लगातार सातवां प्लेयर ऑफ दी मैच


मैथ्यूज ने महिला टी20 इंटरनेशनल में लगातार सातवां प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड जीता. इन सात मैचों में उन्होंने 90.40 की औसत व 138.22 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए हैं और 10.60 की औसत से 15 विकेट लिए हैं.

 

वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 7 साल बाद हराया


वेस्ट इंडीज ने महिला टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के 2016 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार हराया है. इस बीच उसे 14 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. कुल मिलाकर 32 मैच में तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्ट इंडीज से हारी है.

 

ये भी पढ़ें

Asian Games 2023: क्वार्टरफाइनल में किस टीम से टकराएगी टीम इंडिया, कंफर्म हो गया नाम, अब बस गोल्ड पर साधना है निशाना
World Cup 2023 से पहले अफगानिस्तान ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपने साथ जोड़ा, दी बड़ी जिम्मेदारी
World Cup Opening Ceremony में बॉलीवुड सितारे जमाएंगे महफिल, रणवीर, अरिजीत से लेकर तमन्ना तक जानिए कौन-कौन होगा शामिल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share