WPL 2024: ऋचा घोष का पराक्रम आखिरी गेंद पर गया बेकार, दिल्ली ने जीता दिलों की धड़कनें रोकने वाला मैच, आरसीबी एक रन से हारी

DC vs RCB WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर लगातार दूसरी बार डब्ल्यूपीएल के प्लेऑफ में जगह बना ली. वह अब सबसे ऊपर है.

Profile

Shakti Shekhawat

आरसीबी को आखिरी गेंद पर रन आउट होने से हार मिली.

आरसीबी को आखिरी गेंद पर रन आउट होने से हार मिली.

Highlights:

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रॉड्रिग्स की फिफ्टी से 181 रन का स्कोर बनाया.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जवाब में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी.

दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डब्ल्यूपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में एक रन से हरा दिया. मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला और यहां बाजी दिल्ली ने जीत ली. ऋचा घोष ने 51 रन की विस्फोटक पारी खेली लेकिन वह आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन नहीं जुटा सकी. इससे आरसीबी की पारी सात विकेट पर 180 रन पर ही ठहर गई. ऋचा इस नतीजे के बाद टूट गई और फूट-फूटकर रोईं. उन्होंने 29 गेंद का सामना किया और चार चौके व तीन छक्के लगाए. इससे पहले दिल्ली ने जेमिमा रॉड्रिग्स के अर्धशतक और एलिस कैप्सी की आतिशी बैटिंग से पांच विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया. जेमिमा ने 36 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 58 रन बनाए तो कैप्सी ने 32 गेंद में आठ चौकों से 48 रन की पारी खेली. आरसीबी की तरफ से श्रेयंका पाटिल सबसे कामयाब बॉलर रही जिन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर चार शिकार किए.

 

दिल्ली कैपिटल्स ने इस नतीजे के साथ लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बना ली. वह अभी अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसके अलावा मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. बाकी दो जगह के लिए आरसीबी, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला रहेगा.

 

DC Women vs RCB Women WPL 2024 Scorecard

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली को कप्तान लेनिंग और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. शेफाली आक्रामक अंदाज में नज़र आईं. उन्होंने 18 गेंद में तीन चौके व एक छक्का लगाकर 23 रन बनाए. लेनिंग खुलकर नहीं खेल सकीं. उन्होंने पांच चौकों से 29 रन बनाए लेकिन इसके लिए 26 गेंद खेली. दिल्ली की दोनों ओपनर्स छह रन के अंदर आउट हो गईं. आशा शोभना और श्रेयंका को ये विकेट मिले. जेमिमा और कैप्सी के साथ आने के बाद रनगति तेज हो गई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की बड़ी साझेदारी की.

 

 

जेमिमा ने 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो इस सीजन दिल्ली के लिए सबसे तेज रहा. फिफ्टी पूरी करने के बाद वह 18वें ओवर में श्रेयंका की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गईं. कैप्सी भी अर्धशतक की तरफ बढ़ रही थी. लेकिन श्रेयंका ने ही इस खिलाड़ी को भी आउट किया. इंग्लिश बल्लेबाज भी बोल्ड हुईं. दो गेंद बाद जेस जोनासन को भी श्रेयंका ने स्टंप कराया. आरसीबी की ऑफ स्पिनर ने 18वां और 20वां ओवर फेंका और केवल नौ रन खर्च किए. साथ ही तीन बड़े विकेट हासिल किए.

 

स्मृति मांधना बल्ले से फेल


लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया और कप्तान स्मृति के साथ सॉफी मॉलिन्यू बैटिंग के लिए उतरीं. हालांकि यह दांव कारगर नहीं रहा और कैप्सी की गेंद पर मांधना दूसरे ओवर में एलबीडब्ल्यू हो गई. वह केवल पांच रन बना सकीं. वह पांच रन बना सकी.मॉलिन्यू नई पॉजीशन पर जूझते हुए दिखाई दीं. लेकिन एलिस पैरी ने अपने दम पर रनगति को काबू में रखा. उन्होंने पांचवें ओवर में जोनासन की गेंदों पर छक्का और चौका लगाया. फिर मारिजान कैप के ओवर में दो चौके लगाए. आठवें ओवर में आरसीबी के 50 रन पूरे हुए.

 

 

10वें ओवर के बाद लड़खड़ाई आरसीबी


मॉलिन्यू 10वें ओवर से रंग में आईं. उन्होंने टिटास साधु के ओवर में लगातार दो चौके लगाए. इससे आरसीबी का 10 ओवर के बाद स्कोर 81 रन था. अगले ओवर में हालांकि दिल्ली को कामयाबी मिली और पैरी रन आउट हो गई. फिर मॉलिन्यू भी 33 रन बनाने के बाद अरुंधति रेड्डी की गेंद पर लपकी गईं. लगातार दो ओवर में दो विकेट गिरने के बाद आरसीबी दबाव में थी. यह 13वें ओवर में दिखा भी जब ऋचा घोष रनआउट होने से बाल-बाल बची. दिल्ली की कीपर तानिया भाटिया गेंद को कलेक्ट करने के बाद भी स्टंप्स नहीं बिखेर पाईं. फिर 14वें ओवर में शिखा पांडे की गेंद पर सॉफी डिवाइन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई. लेकिन बल्ले का किनारा लगने से वह बच गईं.

 

डिवाइन ने इसका फायदा उठाते हुए 15वें ओवर में राधा यादव को निशाने पर लिया और दो छक्के व एक चौका जड़ दिया. इससे 17 रन बटोरे. ऋचा ने रेड्डी के ओवर से चौके व छक्के के जरिए 12 रन बटोरे. अब आरसीबी को जीत के लिए 24 गेंद में 45 रन चाहिए थे. शिखा ने 17वें ओवर में कमाल की बॉलिंग की ओर केवल पांच रन दिए. लेकिन 18वें ओवर की पहली गेंद डिवाइन 26 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन जॉर्जिया वारहैम ने चौके से खाता खोला तो ऋचा ने भी चौका बटोरा. इससे 12 रन आए. 19वें ओवर में भी दो चौके आए लेकिन आखिरी गेंद पर वारहैम आउट हो गई. वह 12 रन बना सकी.

 

आखिरी ओवर में क्या हुआ

 

आखिरी ओवर में आरसीबी को 17 रन चाहिए थे. ऋचा ने छक्के के साथ आगाज किया. मगर अगली दो गेंद में केवल एक रन आया. चौथी गेंद पर दो रन आए तो पांचवीं पर ऋचा ने छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन ऋचा शॉट को सीधे पॉइंट फील्डर की तरफ ही मार बैठी. वहां से सीधा थ्रो बॉलर के पास गया और स्टंप्स बिखेर दिए गए. ऋचा रन परा नहीं कर सकी और आउट हो गई. इस तरह दिल्ली ने एक थ्रिलर मैच अपने नाम किया. 

 

ये भी पढे़ं
IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने माना इंग्लैंड को भारी पड़ी भारत के खिलाफ बयानबाजी, बोले- मीडिया में इसे घमंड...
Champions Trophy: पाकिस्तान को सता रहा एशिया कप जैसे मॉडल का डर, भारत से चाह रहा आने का वादा, BCCI नहीं भर रहा हामी
IND vs ENG: इंग्‍लैंड के दिग्‍गज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी को बेन स्‍टोक्‍स से बताया खराब, कहा-मुझे गलत मत समझो, मगर…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share