WPL 2024, MI vs GG : शबनिम और एमिलिया के कहर से 126 पर ढेर हुई गुजरात, मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत के धमाके से लगातार जीता दूसरा मैच

WPL 2024, MI vs GG : वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के पहले मैच में आरसीबी को हराने के बाद मुंबई इंडियंस ने दूसरे मैच में गुजरात को 5 विकेट से हराया.

Profile

Shubham Pandey

WPL 2024 में गुजरात के खिलाफ शॉट खेलती हरमनप्रीत कौर

WPL 2024 में गुजरात के खिलाफ शॉट खेलती हरमनप्रीत कौर

Highlights:

WPL 2024, MI vs GG : मुंबई इंडियंस ने जीता लगातार दूसरा मैच

WPL 2024, MI vs GG : गुजरात की टीम 126 पर हो गई थी ढेर

WPL 2024, MI vs GG : वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली मुंबई इंडियंस का विजयी क्रम जारी है. पहले मैच की आखिरी गेंद पर आरसीबी को हराने के बाद मुंबई की टीम ने दूसरे मैच में शबनिम इस्माइल (3 विकेट) और एमिलिया केर (4 विकेट) की कहर बरपाती गेंदबाजी से गुजरात जायंट्स की टीम को 126 रन पर ही ढेर कर डाला. इसके जवाब में मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (46 रन नाबाद) की पारी से आसानी से 18.1 ओवरों 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करते हुए 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.   


126 रन ही बना सकी गुजरात 


बेंगलुरु के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 58 रन के स्कोर तक ही पांच विकेट गिर चुके थे. जबकि मुंबई के लिए शबनिम इस्माइल और एमिलिया केर का कहर जारी रहा. जिसके चलते गुजरात की टीम अंत तक 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी. उसके लिए नंबर-9 की बैटर तनुजा कंवर ने 21 गेंदों में चार चौके से सबसे अधिक 28 रन बनाए. जबकि मुंबई के लिए तीन विकेट शबनिम इस्माइल तो चार विकेट एमिलिया केर ने चटकाए. 

 


हरमनप्रीत के धमाके से जीती मुंबई 


127 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की भी शुरुआत सही नहीं रही और उसकी दोनों सलामी बैटर यास्तिका भाटिया (7) व हीली मैथ्यूज (7) कुछ ख़ास नहीं कर सकी. इसके बाद नैट साइवर ब्रंट ने 18 गेंदों में चार चौके से 22 रन बनाए. जबकि इसके बाद हरमनप्रीत कौर और एमिलिया केर के बीच चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई और यहीं से मैच मुंबई की झोली में जाता नजर आया. हालांकि 25 गेंदों में तीन चौके से 31 रन बनाकर केर चलती बनी. लेकिन हरमनप्रीत कौर ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक 41 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 46 रन की दमदार पारी खेली. जिससे मुंबई ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर पांच विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG, Ashwin : 'आर. अश्विन अगले टेस्ट में संभाले टीम इंडिया की कमान', सुनील गावस्कर ने क्यों कहा ऐसा ?

Ranji Trophy Quarter Final : चेतेश्वर पुजारा की डिफेंडिंग चैंपियन टीम को पारी और 33 रन से रौंदकर तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share