WPL 2024: हरमनप्रीत कौर की आतिशी बैटिंग से तबाह हुई गुजरात जायंट्स की टीम, मुंबई इंडियंस ने 35 गेंद में कूटे 91 रन, प्लेऑफ में बनाई जगह

WPL 2024: हरमनप्रीत कौर ने 48 गेंद में नाबाद 95 रन की पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को गुजरात जायंट्स के खिलाफ सात विकेट से सनसनीखेज़ जीत दिलाई.

Profile

Shakti Shekhawat

हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL 2024 इतिहास की यादगार पारियों में से एक खेली.

हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ WPL 2024 इतिहास की यादगार पारियों में से एक खेली.

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने सात मैचों में पांचवीं जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाई.

गुजरात जायंट्स को सात मैचों में छठी हार मिली और उसका प्लेऑफ में जाना बहुत मुश्किल हो गया.

Harmanpreet Kaur Fifty WPL 2024: हरमनप्रीत कौर की नाबाद कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 16वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को सात विकेट से रौंद दिया. 191 रन के लक्ष्य को डिफेंडिंग चैंपियन एक गेंद रहते तीन विकेट खोकर हासिल किया. हरमनप्रीत ने 95 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. उनके अलावा यस्तिका भाटिया ने 49 रन बनाए. इससे पहले गुजरात ने दयालन हेमलता (74) और कप्तान बेथ मूनी (66) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इसे बचा नहीं सके. यह गुजरात की छह मैचों में पांचवीं हार है. उसके प्लेऑफ में जाने के रास्ते लगभद बंद हो चुके हैं. वहीं मुंबई ने पांचवीं जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

 

MI vs GG WPL scorecard

 

मुंबई एक समय इस मुकाबले को हारती दिख रही थी. 14 ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 100 रन था. तब हरमनप्रीत 21 गेंद में दो चौकों से 20 रन बनाकर जूझ रही थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदले और अगली 35 गेंद में मुंबई ने 91 रन बनाकर मैच जीत लिया. हरमन ने 15वें ओवर में 19, 16वें में सात, 17वें में 18, 18वें में 24 और 19वें में 10 रन बटोरे. इसके बाद आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. उन्होंने एश्ले गार्डनर को छक्का और चौका लगाकर दो गेंद में 10 रन बटोर लिए. फिर अगली तीन गेंद में तीन रन लेकर जीत की दहलीज पार की. इसके साथ ही मुंबई इस सीजन पहली टीम बन गई जिसने प्लेऑफ में जगह बनाई.

 

 

मुंबई की धांसू शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई को यस्तिका और हैली मैथ्यूज (18) ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 6.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ दिए. तनुजा कंवर ने गुजरात को पहली कामयाबी दिलाई और मैथ्यूज को स्नेह राणा के हाथों कैच कराया. नेट सिवर-ब्रंट दो रन बना सकी और शबनम एमडी की गेंद पर आउट हो गईं. इससे स्कोर दो विकेट पर 57 रन हो गया. यस्तिका और हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े लेकिन इस दौरान जरूरी रनगति बढ़ गई. यस्तिका बड़े शॉट लगाने की कोशिश में गार्डनर की गेंद पर आउट हो गई. उनकी पारी में आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके बाद मुंबई की पारी का रंग बदल गया और टीम ने एक गजब की जीत हासिल की.

 

गुजरात की बैटिंग में क्या हुआ

 

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. उसे लॉरा वूलवार्ट के रूप में पहला झटका जल्दी ही लग गया था लेकिन मैथ्यूज की गेंद पर मैदानी अंपायर के एलबीडब्ल्यू के फैसले को तीसरे अंपायर ने बदल दिया. लॉरा ने फिर तीन चौकों से 13 रन बनाए मगर वह हैली की गेंद पर ही बोल्ड हुईं. मूनी और दयालन ने फिर आतिशी अंदाज में रन जुटाते हुए दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. इससे गुजरात की पारी को मजबूत आधार मिला. वह 200 का आंकड़ा पार करती दिख रही थी. लेकिन मूनी के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर बिखर गया. मूनी ने आठ चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेली. फीब लिचफील्ड (3) की खराब फॉर्म जारी रही तो गार्डनर (1) भी एक ही रन बना सकी. लेकिन हरलीन देओल की जगह टूर्नामेंट में आईं भारती फूलमाली ने 13 गें दमें 21 रन की नाबाद पारी से टीम को 190 तक पहुंचा दिया. 

 

ये भी पढ़ें

BAN vs SL: श्रीलंका ने 'नए मलिंगा' की हैट्रिक और 5 विकेट से बांग्लादेश को धूल चटाई, फिर घड़ी का इशारा कर चिढ़ाया
WPL 2024: मुंबई इंडियंस-गुजरात जायंट्स के लाइव मैच में मैदान में चल गया पानी का फव्वारा, फील्डिंग टीम का खेलने से इनकार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share