वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के मुकाबले में अनोखी घटना की वजह से खलल पड़ा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुंबई की टीम जब रनों का पीछा कर रही थी तब 18वें ओवर के बाद अचानक से बाउंड्री के पोस एक पानी का फव्वारा चालू हो गया. इससे मैच को रोकना पड़ गया क्योंकि मैदान पर पानी आ गया. गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने तब खेलने से मना कर दिया. ऐसे में सुपर सॉपर और रोलर के जरिए मैदान को सुखाने का काम किया गया. इससे करीब सात मिनट तक मैच रुका रहा.
उस समय मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 168 रन था. उसे जीत के लिए 12 गेंद में 23 रन चाहिए थे. यह साफ नहीं हो पाया कि पानी का फव्वारा चालू कैसे हुआ. संभव है कि स्प्रिंकलर चलने से क्रिकेट मैच रुकने की यह पहली घटना है. गुजरात के लिए हालांकि यह ब्रेक भी काम नहीं आया और हरमनप्रीत कौर के आतिशी खेल से मुंबई ने गुजरात को सात विकेट से हरा दिया. उसने 191 रन के लक्ष्य को एक गेंद बाकी रहते हासिल किया और प्लेऑफ में जगह बना ली. वहीं गुजरात लगातार दूसरे सीजन में प्लेऑफ रेस से बाहर दिख रहा है. उसे सात मैचों में अभी तक एक ही जीत मिली है.
मुंबई ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: 'जल्दी मारके खत्म करो, अपन पहाड़ पे बर्फ देखने जाते हैं', सरफराज खान ने चुहलबाजी से इंग्लिश खिलाड़ी को चिढ़ाया
BAN vs SL: श्रीलंका ने 'नए मलिंगा' की हैट्रिक और 5 विकेट से बांग्लादेश को धूल चटाई, फिर घड़ी का इशारा कर चिढ़ाया
रोहित शर्मा ने गाली देकर फंसने के बाद 'गार्डन में घूमने वाले बंदे' कैप्शन के साथ जीता सोशल मीडिया का दिल, देखिए मजेदार पोस्ट