वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर के दौरान भावनाओं का ज्वार देखने को मिला. भारत की उभरती हुई विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष आखिरी गेंद पर जब टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही तो फूट-फूटकर रोने लगी. उन्होंने 51 रन की विस्फोटक पारी खेली और अकेले दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. मगर आखिरी गेंद पर दो रन नहीं जुटा सकी. ऐसे में आरसीबी को एक रन से हार का सामना करना पड़ा. ऋचा रन आउट होने के बाद पिच पर ही लेट गईं और निराशा को छुपा नहीं पाईं. ऐसा ही हाल साथी बल्लेबाज श्रेयंका पाटिल का था. उनकी आंखों से भी आंसुओं का झरना फूट गया. बाद में दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ियों ने भी दोनों को सांत्वना दी.
ADVERTISEMENT
ऋचा जब बैटिंग के लिए उतरी तब आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन था. उसे जीत के लिए 49 गेंद में 89 रन चाहिए थे. ऐसे समय में इस युवा बल्लेबाज ने आतिशी खेल दिखाया. वह लगातार गिरते विकेटों के बीच टीम को लक्ष्य के करीब ले गई. आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. ऋचा ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. पिर पांचवीं गेंद पर भी सिक्स उड़ा दिया. आखिरी गेंद पर जब दो रन चाहिए थे तब उनका शॉट पॉइंट पर खड़ी शेफाली के पास गया और वह टाई कराने के लिए एक रन भी नहीं बना सकी. इससे दिल्ली जीत गई और प्लेऑफ में दाखिल हो गई.
DC Women vs RCB Women WPL 2024 Scorecard
ऋचा को दिल्ली की खिलाड़ियों ने संभाला
ऋचा टीम को जीत नहीं दिला पाने से बुरी तरह निराश हो गईं. वह पिच पर ही लेट गईं और आंसू नहीं रोक सकी. दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग, जेमिमा रॉड्रिग्स और शेफाली ने उन्हें सांत्वना दी लेकिन आंसू नहीं थमे. यहां तक कि अंपायर भी इस युवा खिलाड़ी के खेल को देखकर पीठ थपथपाने से खुद को नहीं रोक सके. बाद में बड़ी मुश्किल से ऋचा खुद को काबू में ला सकीं और टीम की साथियों की मदद से डग आउट गई.
जेमिमा ने ऋचा के लिए क्या कहा
जेमिमा ने मैच के बाद कहा कि उन्हें जीत की खुशी है लेकिन उन्हें ऋचा के लिए दुख है. उन्होंने कहा,
केवल डब्ल्यूपीएल से ही इस तरह का एक्सपोजर मिल सकता है. मैंने उससे कहा कि इस अनुभव से तुम्हें वर्ल्ड कप में मदद मिलेगी और तुम हमें जिता भी सकती हो.
आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना ने कहा कि सबने ऋचा को देखा है. पिछले सीजन भी उसने अच्छा खेल दिखाया था. जिस तरह से उसने बैटिंग की और उससे आखिरी गेंद पर मैच का नतीजा किधर भी जा सकता था.
ये भी पढे़ं
IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने माना इंग्लैंड को भारी पड़ी भारत के खिलाफ बयानबाजी, बोले- मीडिया में इसे घमंड...
Champions Trophy: पाकिस्तान को सता रहा एशिया कप जैसे मॉडल का डर, भारत से चाह रहा आने का वादा, BCCI नहीं भर रहा हामी
IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की कप्तानी को बेन स्टोक्स से बताया खराब, कहा-मुझे गलत मत समझो, मगर…