WPL 2024: 38 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने डेब्यू कर रचा इतिहास, 2011 में टीम इंडिया का रह चुकी है हिस्सा

WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में एकता बिष्ट 38 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं. वो भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन 2 साल से बाहर हैं.

Profile

Neeraj Singh

आरसीबी की महिला टीम

आरसीबी की महिला टीम

Highlights:

WPL 2024: एकता बिष्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया

WPL 2024: बिष्ट ने 38 साल की उम्र में सबसे ज्यादा उम्र वाली खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू किया

WPL 2024: लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में खेलने वाली इतिहास की सबसे ज्यादा उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं. 38 साल और 25 दिन की उम्र में एकता ने डेब्यू किया. इस अनुभवी खिलाड़ी ने युवा और स्टार ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिप्लेस किया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 21 साल की श्रेयांका पाटिल आरसीबी की तरफ से वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं.

 

चैलेंजर्स की टीम ने WPL की शुरुआत वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करके की थी. इस तरह टीम टॉप पर पहुंची थी लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद टीम चौथे पायदान पर आ गई.

 

 

 

कौन हैं एक्ता बिष्ट?


बिष्ट ने 2011 में भारत के लिए डेब्यू किया था. वहां से, उन्होंने 1 टेस्ट, 63 वनडे और 42 टी20 मैच खेले, जिसमें 3, 98 और 53 विकेट लिए. 2017 में, बिष्ट ने डर्बी के काउंटी ग्राउंड में विश्व कप मैच में भारत के जरिए पाकिस्तान को 95 विकेट से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

पाकिस्तान के खिलाफ कर चुकी हैं धांसू प्रदर्शन

 

आयशा जफर, सिदरा नवाज, इरम जावेद, नशरा संधू और डायना बेग के विकेट लेने के बाद बिष्ट 10-2-18-5 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया था. बिष्ट का सर्वश्रेष्ठ वनडे आंकड़ा 10-7-8-5 भी फरवरी 2017 में कोलंबो के पीएसएस में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा की रहने वाली बिष्ट ने आखिरी बार 2022 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए खेला था.

 

पिछले साल, दिसंबर में, बिष्ट को 30 लाख रुपये की कीमत पर आरसीबी के लिए खेलने के लिए चुना गया था. वह महिला टी20 चैलेंज में दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज की अगुवाई वाली वेलोसिटी टीम का भी हिस्सा थीं. भारतीय क्रिकेट के लिए उन्होंने कमाल किया है लेकिन पिछले 2 सालों से उन्होंने टीम के लिए नहीं खेला है.
 

ये भी पढ़ें:

Hardik Pandya IPL 2024: 'जीत तभी मिलेगी जब...' हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद फैंस के लिए क्या कह दिया

WPL 2024: यूपी वॉरियर्ज को बीच टूर्नामेंट लगा जोर का झटका, करोड़पति खिलाड़ी बाहर, 21 साल की खिलाड़ी की हुई एंट्री

IPL 2024 में क्या नए रोल में दिखेंगे एमएस धोनी? कप्तान ने फेसबकु पर पोस्ट डाल फैंस को किया कंफ्यूज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share