WPL 2024: स्मृति मांधना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग में पहली बार फाइनल में जगह बना ली है. 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने मुंबई को 5 रन से हरा दिया. रोमांचक मुकाबले में जीत की हीरो एलिस पेरी और आशा शोभना रहीं. एलिस पेरी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए और एक विकेट लिया. वहीं आशा शोभना ने आखिरी की 6 गेंदों पर 12 रन बचा टीम को जीत दिला दी. इसी के साथ बैंगलोर की टीम अब फाइनल में पहुंच गई है जहां उसकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ 17 मार्च को है.
ADVERTISEMENT
जीत की कगार पर पहुंचकर हार गई मुंबई
मुंबई की बल्लेबाजी की बात करें तो पारी की शुरुआत यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ने किया. दोनों ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की और 5 ओवरों में टीम ने 27 रन बनाए. लेकिन तभी 14 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहीं मैथ्यूज को श्रेयांका पाटिल ने कैच आउट करवा दिया. मैथ्यूज का विकेट आरसीबी के लिए बड़ी सफलता थी. इसके बाद क्रीज पर नैट सिवर ब्रंट आईं और उन्होंने यास्तिका के साथ मिलकर पारी को संभाला, हालांकि इस दौरान रन की स्पीड पर आरसीबी के गेंदबाजों ने लगाम लगा दी. लेकिन 50 के कुल स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा जब यास्तिक भाटिया को एलिस पेरी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. वो 19 रन बनाकर आउट हुईं. अब क्रीज पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आईं. सिवर के साथ मिलकर हरमन ने जैसे ही पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की सिवर 17 गेंद पर 23 रन बना वेयरहैम के हाथों बोल्ड हो गईं. इसके बाद क्रीज पर अमेलिया केर आईं और उन्होंने हरमन के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 120 के पार पहुंचा दिया. हालांकि बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो 30 गेंद पर 33 रन बना कैच आउट हो गईं. अंत में अमेलिया ही बचीं. 6 गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 12 रन बनाने थे और क्रीज पर केर का साथ देने पूजा वस्त्राकर आईं. सजीवन सजना का 123 के स्कोर पर विकेट गिरा और वो टीम के लिए सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाईं.
6 गेंद पर मुंबई को चाहिए थे 12
मुंबई इंडियंस के 5 विकेट गिर चुके थे. क्रीज पर अमेलिया केर और पूजा वस्त्राकर थीं. आरसीबी की तरफ से आशा शोभना ने गेंद संभाली और चौथी गेंद पर ही उन्होंने पूजा को फंसा स्टम्पिंग करवा डाली. आरसीबी ने राहत की सांस ली और अब मुंबई की टीम हार की तरफ जा चुकी थी. मुंबई को छठा झटका लगा और 2 गेंद पर अब टीम को 8 रन बनाने थे. अमनजोत कौर क्रीज पर उतरीं और पहली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया. टीम को जीत के लिए अब 1 गेंद पर 6 रन बनाने थे. केर स्ट्राइक पर थीं. लेकिन आशा शोभना ने उन्हें छक्का नहीं जड़ने दिया और इसी के साथ आरसीबी ने 5 रन से जीत हासिल कर ली. आरसीबी ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है.
आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो श्रेयांका पाटिल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. वहीं एलिस पेरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिए.
RCB की बल्लेबाजी फेल सिर्फ पेरी पास
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की बल्लेबाजी का सबसे बड़ा टेस्ट थी लेकिन टॉप ऑर्डर के साथ मिडिल ऑर्डर भी फेल रहा और पूरी टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 135 रन ही बना पाई. टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान स्मृति मांधना और सोफी डिवाइन ने की लेकिन अहम मैच में दोनों ही बल्लेबाजों पर नैट सिवर ब्रंट और हेले मैथ्यूज भारी पड़ी. दोनों 20 के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गई. दोनों ने 10-10 रन बनाए. दूसरे छोर से क्रीज पर एलिस पेरी आईं. लेकिन दिशा कसत उनका साथ नहीं दे पाईं और ये बल्लेबाज साइका इशाक की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष से टीम को उम्मीद थी लेकिन हेले मैथ्यूज ने इस खिलाड़ी को भी 14 रन पर कैच आउट करवा दिया. 49 के कुल स्कोर पर टीम ने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. दूसरे छोर से पेरी की आतिशी बल्लेबाजी जारी रही लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पाया. सोफी मोलिनक्स 11 रन पर आउट हो गईं और 84 के कुल स्कोर पर टीम को 5वां झटका लगा. इस बीच एलिस पेरी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अकेले लड़ती दिखीं. इस बल्लेबाज का विकेट 20वें ओवर में साइका इशाक की गेंद पर गिरा. पेरी ने 50 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन ठोके. वहीं अंत में जॉर्जिया वेयरहैम ने भी 10 गेंद पर 18 रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: