WPL 2024: स्मृति मांधना की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. लीग का ये दूसरा सीजन था और आरसीबी की टीम पहली बार ही फाइनल में पहुंची थी. अपने पहले फाइनल में आरसीबी ने खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ आरसीबी फ्रेंचाइजी का 16 साल का सूखा भी खत्म हो गया है. आरसीबी की मैंस टीम 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल खेली थी, मगर तीनों बार ही वो खिताब से चूक गई.आरसीबी को हर कोई जीत की बधाई दे रहा है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी वीमेंस टीम की टीम पर रिएक्ट दिया. साथ साथ मैंस टीम को जमकर सुना भी दिया. बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप में देश छोड़कर भागे माल्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और मांधना की टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. साथ ही मैंस टीम को सुनाते हुए कहा कि अगर वो टी इस साल आईपीएल का खिताब जीत जाए तो खुशी डबल हो जाएगी. माल्या ने लिखा-
WPL जीतने के लिए आरसीबी की महिला टीम का बधाई. यदि आरसीबी की मैंस टीम भी लंबे समय से उम्मीद की जा रही आईपीएल ट्रॉफी जीतती है तो ये शानदार डबल होगा. गुड लक
फाइनल में क्या हुआ
WPL फाइनल की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस टारगेट को आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. एलिस पेरी ने नॉटआउट 35 रन बनाए. एलिस पेरी इस लीग में सबसे ज्यादा 347 रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं.
ये भी पढ़ें:
MS Dhoni IPL Records: 2 टीम और 5 खिताब, IPL में एमएस धोनी के नाम दर्ज है 11 बेजोड़ रिकॉर्ड
Exclusive: रोहित शर्मा की चोट के बाद कब होगी मुंबई इंडियंस में वापसी? तारीख को लेकर बड़ा खुलासा