WPL 2023: 2 ओवर में 2 बार थर्ड अंपायर से मुंबई इंडियंस को मिले जीवनदान, उतर गए यूपी वॉरियर्ज के चेहरे

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस  और यूपी वॉरियर्ज (Mumbai Indians vs UP Warriorz) की टक्कर रही.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women's Premier League) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज (Mumbai Indians vs UP Warriorz) की टक्कर रही. मुंबई को अपनी बल्लेबाजी के दौरान दो ओवर में दो बार जीवनदान मिला और दोनों ही बार थर्ड अंपायर से यूपी वॉरियर्ज को निराशा मिली. सबसे पहले नौवें ओवर में दीप्ति शर्मा की गेंद पर अंजलि सरवणी (Anjali Sarvani Catch) ने कैच लपका लेकिन थर्ड अंपायर को लगा कि गेंद जमीन से लगी है जिससे उन्होंने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया. अगले ही ओवर में पार्श्वी चोपड़ा की गेंद पर मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. मगर डीआरएस में सामने आया कि गेंद पहले बल्ले को लगी थी. इससे एक बार फिर मुंबई को फायदा हुआ और यूपी को निराशा मिली.

 

सबसे पहले बात सरवणी के हैली मैथ्यूज के कैच की. मुंबई की बैटिंग के नौवें ओवर की पहली गेंद पर मैथ्यूज ने हवाई शॉट लगाया. डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर सरवणी ने दौड़ लगाकर जमीन के पास गेंद को लपक लिया. मैदानी अंपायर्स को कुछ साफ नहीं दिखा तो उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद ली. साइड एंगल से दिखा कि गेंद सरवणी के हाथ में थी लेकिन वह जमीन के संपर्क में भी दिख रही थी.

 

सामने वाले एंगल से लगा कि गेंद हाथ में ही थी और कैच सही था. मगर टीवी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया. इसे देखकर अंजलि सरवणी हैरान रह गई. फैसले ने चौंकाया तो यूपी के बाकी खिलाड़ियों को भी लेकिन उन्होंने अंपायर्स से न तो कोई बात की और न ही किसी तरह का विरोध जताया.हैली मैथ्यूज ने बैटिंग जारी रखी लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं रही. अगले ओवर यानी नौवें ओवर में पार्श्वी चोपड़ा ने उन्हें किरण नवगिरे के हाथों कैच करा दिया. हैली ने 26 रन बनाए.

 

हरमनप्रीत को डीआरएस ने बचाया

 

उनके जाने के बाद हरमनप्रीत कौर क्रीज पर उतरीं. उन्हें दो गेंद बाद ही डीआरएस ने बचाया. पार्श्वी की गेंद पर अंपायर ने हरमन को एलबीडब्ल्यू आउट दिया. ऐसे में उन्होंने डीआरएस लिया. इसमें दिखा कि गेंद पैड्स पर लगने से पहले बल्ले का निचला किनारा लेकर गई थी. इसने एक बार फिर से यूपी की विकेट की उम्मीदों को तोड़ दिया और दो ओवर में दो बार थर्ड अंपायर से मुंबई को राहत मिली. हरमन बाद में 14 रन बनाने के बाद सॉफी एकलेस्टन की गेंद पर आउट हुई. बोल्ड होने से उनकी पारी का अंत हुआ. 

 

ये भी पढ़ें

साल 2022 के 13 क्रिकेट मैच पर मैच फिक्सिंग का संदेह, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट

Exclusive: जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगी वापसी, लक्ष्मण की निगरानी में रहेंगे, इंजरी ने बीसीसीआई की उड़ाई नींदें
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बजी खतरे की घंटी, सर्वाधिक विकेट लेने वाला बॉलर चोटिल, टीम ने छोड़ी उम्मीद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share