साल 2022 के 13 क्रिकेट मैच पर मैच फिक्सिंग का संदेह, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट

साल 2022 के 13 क्रिकेट मैच पर मैच फिक्सिंग का संदेह, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट

साल 2022 में 13 ऐसे क्रिकेट मैच हुए जो संदेह के दायरे में आते हैं. स्पोर्टराडार इंटेग्रिटी सर्विसेज (Sportradar Integrity Services unit) की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 'Betting, Corruption and Match-Fixing' नाम से जारी 28 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में 92 देशों में 12 अलग तरह के खेलों में अभूतपूर्व 1212 संदेहास्पद मैच सामने आए. स्पोर्टराडार इंटेग्रिटी सर्विसेज एक इंटरनेशनल टीम है जो सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग और खेलों में भ्रष्टाचार के बाकी तरीकों की गणना करती है. कंपनी मैचों के दौरान संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए एक यूनिवर्सल फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम ऐप का इस्तेमाल करती है.

 

रिपोर्ट में कहा गया है, फुटबॉल 775 मैच के साथ पहले, बास्केटबॉल 220 मैच में दूसरे और लॉन टेनिस 75 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर रहा. दिलचस्प बात है कि क्रिकेट के केवल 13 मुकाबले ही कथित तौर पर भ्रष्ट आचरण के तहत आते हैं. यह खेल छठे नंबर पर आता है. रिपोर्ट का कहना है कि क्रिकेट में पहली बार एक साल में सर्वाधिक 13 मैच संदेह के दायरे में था.

 

रिपोर्ट में लिखा है, 'हालांकि कुछ खेलों में तुलनात्मक रूप से संदिग्ध मैचों की संख्या कम रही. क्रिकेट में 13 मैच संदिग्ध रहे जो अब तक सबसे ज्यादा है. हैंडबॉल और फुटसाल में भी अब तक के सबसे ज्यादा संदिग्ध मैच रिकॉर्ड किए गए हैं.'

 

क्या भारत में कोई संदिग्ध मैच हुआ

 

रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि भारत में खेले गए मैचों में क्या कोई संदिग्ध था. हालांकि रिपोर्ट में जिस तरह से डेटा दिया गया है उसे देखने पर लगता है कि संदिग्ध मैचों में से कोई भी भारत में नहीं हुआ. स्पोर्टराडार साल 2020 में बीसीसीआई के साथ भी काम कर चुकी है. तब बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के साथ उसने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की गतिविधियों पर नज़र रखी थी.

 

ये भी पढ़ें

साल 2022 के 13 क्रिकेट मैच पर मैच फिक्सिंग का संदेह, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट

Exclusive: जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगी वापसी, लक्ष्मण की निगरानी में रहेंगे, इंजरी ने बीसीसीआई की उड़ाई नींदें
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बजी खतरे की घंटी, सर्वाधिक विकेट लेने वाला बॉलर चोटिल, टीम ने छोड़ी उम्मीद