WPL 2023 : आठ मैचों में छठी हार के साथ RCB का सफर खत्म, 4 विकेट की जीत से फिर टॉप पर मुंबई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन पूरी तरह खत्म हो चुका है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला एडिशन पूरी तरह खत्म हो चुका है. शुरुआत से ही टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम के रूप में सामने आई आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला भी जीत नहीं पाई. मुंबई ने बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद मुंबई ने अब पॉइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है. बैंगलोर के जरिए दिए गए 126 रन के लक्ष्य को मुंबई ने 16.3 ओवर में 21 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन एलिसा पेरी और रिचा घोष ने बनाए. इसके अलावा और कोई खास कमाल नहीं कर पाया. और पूरी टीम 125 रन ही बना पाई. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अमेलिया केर ने लिए. बता दें कि आरसीबी ने टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले लेकिन टीम सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत पाई और बाकी के 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

 

 

 

मैथ्यूज- भाटिया ने दी दमदार शुरुआत

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने हेले मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने दमदार शुरुआत दी और बिना किसी नुकसान के 53 रन जोड़े. लेकिन यास्तिका छठे ओवर में श्रेयांका पाटिल का शिकार हो गईं. यास्तिका ने 26 गेंद पर 30 रन ठोके. अपनी पारी में इस  बल्लेबाज ने 6 चौके जड़े. हालांकि इसके कुछ समय के भीतर ही एक बेहद मजेदार लम्हा आया जब मेगन शुट्ट की गेंद पर मैथ्यूज 24 रन बनाकर कीपर को अपना कैच दे बैठीं लेकिन अंपायर ने इस बॉल को नो करार दे दिया. लेकिन इसके बाद मैथ्यूज ने बिना सबक के फिर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की हालांकि इस बार वो शुट्ट का शिकार हो गईं. उनका कैच मांधना ने पकड़ा. इस बल्लेबाज ने 17 गेंद पर तेजी से 24 रन बनाए और 2 चौकों के साथ 1 छक्का भी जड़ा.

 

हरमन रहीं फेल

 

हालांकि टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर ब्रंट फेल रहीं और दोनों 2 और 13 रन बनाकर चलती बनीं. 72 के कुल स्कोर पर सिवर और 73 के कुल स्कोर पर हरमन का विकेट गिरा. लेकिन इसके बाद अमेलिया केर और पूजा वस्त्राकर के बीच शानदार साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. हालांकि अंत में पूजा और इसी वोंग टीम को तीजे से जीत दिलाने के चक्कर में पवेलियन लौट गईं. लेकिन अंत में मुंबई ने ये मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

 

आखिरी मैच में भी बैंगलोर फिसड्डी

 

बैंगलोर की पारी की बात करें तो कप्तान स्मृति मांधना और सोफी डिवाइन ने पारी की शुरुआत की. लेकिन पिछले मैच में सबसे तेज 99 रन बनाने वाली डिवाइन इस बार बिना खाता खोले ही चलती बनीं और रन आउट का शिकार हो गईं. अब क्रीज पर एलिसा पेरी आईं और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को थोड़ा ही आगे बढ़ाया था कि 33 के कुल स्कोर पर मांधना एक बार फिर फेल हो गईं और पूरा टूर्नामेंट में फ्लॉप रहने वाली ये बल्लेबाज 24 रन ही बना पाई. इसके बाद हीथर नाइट और कनिका अहूजा ने 12-12 रन की पारी खेली. हालांकि अंत में रिचा घोष ने 13 गेंद पर 29 रन ठोक टीम की लाज बचाई. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सिंगल डिजिट में रन जोड़े जिसके बाद किसी तरह टीम 20 ओवरों में 125 रन तक पहुंच पाई. दोनों टीमों के बीच ये एक लो स्कोरिंग मैच था. पूरे मुकाबले में बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि बैंगलोर की गेंदबाजों ने मुंबई की बल्लेबाजों को तंग किया. क्योंकि सिर्फ कनिका अहूजा को ही 2 विकेट मिले.

 

ये भी पढ़ें:

क्या साल 2017 वाले बदतमीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को मिस कर रहे हैं विराट कोहली? कहा- ये सब अब...

14 की उम्र में डेब्यू, द्रोणाचार्य अवॉर्डी से सीखे गुर, अब बनीं भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी जिनके नाम पर हुआ स्टेडियम

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share