Women T20 Challenge 2022: 12 विदेशी खिलाड़ी होंगी शामिल, 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की एंट्री

वीमन टी20 चैलेंज 2022 में इस बार 12 विदेशी महिला क्रिकेटर खेलती नज़र आ सकती हैं. करीब चार साल बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी इस टूर्नामेंट में दिखाई देंगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वीमन टी20 चैलेंज 2022 में इस बार 12 विदेशी महिला क्रिकेटर खेलती नज़र आ सकती हैं. करीब दो साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन पुणे में होना है. चार मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 12 विदेशी महिला क्रिकेटर्स का शामिल होना तय है. स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से यह जानकारी मिली है. सूत्रों ने बताया कि 12 में से एक महिला क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया से है जबकि बाकी 11 खिलाड़ी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, थाईलैंड न्यूजीलैंड जैसे देशों से होंगी. वीमन टी20 चैलेंज में इस बार कितनी भारतीय खिलाड़ी शामिल होंगी इस पर फैसला होना बाकी है.

 

इंग्लैंड की हेदर नाइट, सॉफी एकलेस्टोन,सोफिया डंकले और डेनी वॉट, दक्षिण अफ्रीका की स्टार सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट और मारिजेन केप, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन और हेली मैथ्यूज इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलेना किंग शामिल होंगी. 2020 में जब आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेला गया था तब ऑस्ट्रेलिया से किसी भी खिलाड़ी ने वीमन टी20 चैलेंज में हिस्सा नहीं लिया था. दरअसल 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स ने वीमन टी20 चैलेंज में हिस्सा नहीं लिया है. 2018 में मेग लेनिंग, एलिस पैरी, मेगन शट, एलिसा हिली, बेथ मूनी इस टूर्नामेंट में शामिल हुई थीं. 

 

2019 और 2020 में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच तनातनी के चलते ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था. मगर पिछले साल महिला बिग बैश लीग में भारतीय खिलाड़ियों के शामिल होने के बाद रिश्ते सुधरे हैं.

 

पुणे में होगा महिला टी20 चैलेंज 

महिला टी20 चैलेंज के मुकाबले 23 से 28 मई तक पुणे में खेले जाएंगे. पहले यह टूर्नामेंट लखनऊ में खेला जाना था. लेकिन 3 मई को बीसीसीआई ने बताया कि अब वीमन टी20 चैलेंज लखनऊ से पुणे ट्रांसफर कर दिया गया है. 23, 24 और 26 मई को लीग मैच खेले जाएंगे. फिर 28 मई को फाइनल होगा. 2020 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट हो रहा है. पिछले साल कोरोना के चलते इसका आयोजन नहीं किया गया था. 2020 में यह टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था. महिला टी20 चैलेंज में तीन टीम भाग लेती हैं. इनके नाम- वेलोसिटी, सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स होते हैं.

 

2023 से महिला आईपीएल!

इस बार आखिरी बार वीमन टी20 चैलेंज का आयोजन हो रहा है. बीसीसीआई 2023 से महिला आईपीएल की योजना बना रहा है जिसमें पांच या छह टीम भाग लेंगी. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही आधिकारिक ऐलान देखने को मिल सकता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share