शेफाली वर्मा और लॉरा वॉलवार्ट के अर्धशतकों के बूते वेलोसिटी ने वीमन टी20 चैलेंज 2022 के दूसरे मुकाबले में सुपरनोवाज को सात विकेट से हरा दिया. 151 रन के लक्ष्य को दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 10 गेंद बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल किया. उसकी तरफ से शेफाली वर्मा ने 33 गेंद में 51 और वॉलवार्ट ने 35 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए. शेफाली ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जबकि वॉलवार्ट ने सात चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान दीप्ति दो चौकों से 24 रन बनाकर नाबाद रहीं. सुपरनोवाज की तरफ से केवल डियांड्रा डॉटिन ने दो विकेट लिए. कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 गेंदों में 71 रनों की तूफानी पारी से सुपरनोवाज ने पांच विकेट पर 150 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
शेफाली ने लूटा मेला
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी ने थाईलैंड की नट्ठकन चंथम (1) को जल्दी ही गंवा दिया. लेकिन शेफाली ने इससे बेपरवाही रखते हुए तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग की. इसके चलते पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था. शेफाली जल्द ही अर्धशतक तक पहुंच गई. उन्होंने केवल 28 गेंद में पचासा पूरा किया. उन्होंने डियांड्रा डॉटिन की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री लगाकर यह कमाल किया. अर्धशतक लगाने के फौरन बाद शेफाली आउट हो गई. डॉटिन ने उनका विकेट लिया. लेकिन दीप्ति शर्मा और वॉलवार्ट ने आगे बिना किसी परेशानी के वेलोसिटी के जीत दिला दी.
हरमनप्रीत की कप्तानी पारी
वेलॉसिटी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हरमनप्रीत की बेजोड़ पारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. हरमनप्रीत ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के जड़े. उन्हें विकेटकीपर तानिया भाटिया (36 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 18 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद 82 रन की शानदार साझेदारी की. तानिया ने 32 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये.
आखिरी ओवरों में सुन लुस ने 14 गेंद में तीन चौकों की मदद से नाबाद 20 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 150 रन तक पहुंचाया. वेलॉसिटी के लिए केट क्रॉस ने 24 रन देकर दो जबकि राधा शर्मा और कप्तान दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिये. प्रिया पूनिया (चार रन) , डिएंड्रा डॉटिन (छह) और हरलीन देओल (सात) पिछले मैच के अच्छे फॉर्म को इस मुकाबले में जारी नहीं रख सके.
ADVERTISEMENT










