Women's T20 Challenge: किरण नवगिरे ने ट्रेलब्लेजर्स से छीना फाइनल का टिकट, जीतकर भी हारी स्मृति मांधना की ट्रेलब्लेजर्स

महिला टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रन हरा दिया लेकिन इस जीत के बाद भी वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

महिला टी20 चैलेंज में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रन हरा दिया लेकिन इस जीत के बाद भी वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जीत के लिए मिले 191 रन का पीछा करते हुए वेलोसिटी की टीम किरण नवगिरे की तूफानी बैटिंग के बावजूद नौ विकेट पर 174 रन ही बना सकी. नवगिरे ने 34 गेंद में पांच चौकों और पांच छक्कों से 69 रन की पारी खेली लेकिन वेलोसिटी लक्ष्य से दूर रह गई. ट्रेलब्लेजर्स की तरफ से पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए.

 

ट्रेलब्लेजर्स की टीम इस मुकाबले में बड़ी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों के साथ खेलने उतरी थी. उन्हें क्वालिफाई करने के लिए वेलोसिटी को 158 रन पर रोकने की जरूरत थी. लेकिन किरण नवगिरे के चलते ऐसा नहीं हो पाया. टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज और दीप्ति शर्मा की टीम वेलोसिटी में होगा.

 

सभिनेनी मेघना और जेमिमा रॉड्रिग्स के अर्धशतकों की मदद से ट्रेलब्लेजर्स ने पांच विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया. मेघना ने 47 गेंद में 73 रन की पारी खेली जबकि रॉड्रिग्स ने 44 गेंद में 66 रन बनाए. इन दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी हुई. वहीं आखिरी ओवर्स में हेली मैथ्यूज (15 गेंद में 27) और सोफिया डंकली (8 गेंद में 19) ने तेजी से रन बटोरे जिससे डिफेंडिंग चैंपियन ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. वेलोसिटी की तरफ से सिमरन बहादुर ने दो, केट क्रॉस व स्नेह राणा को एक-एक विकेट मिला.

 

वेलोसिटी कैसा खेली

वेलोसिटी को शेफाली वर्मा (20) और यस्तिका भाटिया (19) ने अच्छी शुरुआत दी और चौथे ओवर में ही स्कोर 36 रन हो गया. यस्तिका के रूप में पहला विकेट गिरा जो सलमा खातून की गेंद पर बोल्ड हुईं. पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाली शेफाली एक बार फिर से जोरदार रंग में थी. पांच चौकों की मदद से 14 गेंद में वह 29 रन उड़ा चुकी थीं लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ ने उन्हें आउट कर ट्रेलब्लेजर्स को दूसरी कामयाबी दिलाई. मगर इसके बाद तो किरण नवगिरे को ही जलवा रहा. पहली बार महिला टी20 चैलेंज में खेल रही इस बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए ट्रेलब्लेजर्स की जमकर खबर ली.

 

किरण ने बरपाया कहर

किरण ने तीसरे विकेट के लिए लॉरा वूलवार्ट के साथ 55 रन की साझेदारी की जो 31 गेंद में आए. इनमें लॉरा का योगदान केवल 17 रन का था. कप्तान दीप्ति शर्मा केवल दो रन बना सकीं और गायकवाड़ का दूसरा शिकार बनीं. लेकिन दूसरी तरफ से किरण लगातार रन बना रही  थीं. उन्होंने 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी फिफ्टी छक्के के साथ बनी. वह 17वें ओवर में बड़े शॉट की कोशिश में सोफिया डंकली की गेंद पर स्टंप आउट हुई. किरण नवगिरे की पारी में 34 गेंद में पांच चौके और पांच छक्के रहे.

लेकिन बाकी बल्लेबाज उन जैसी बैटिंग नहीं कर सकी. नतीजा रही कि वेलोसिटी जीत से दूर रह गई. वह नौ विकेट पर 174 रन पर सिमट गई. उसकी पारी की आखिरी गेंद पर भी विकेट गिरा जो केट क्रॉस (6) का रहा.

 

ट्रेलब्लेजर्स की बैटिंग का हाल

पहले बैटिंग करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने कप्तान स्मृति मांधना का विकेट जल्दी ही गंवा दिया. मांधना एक रन बना सकी. इसके बाद मेघना और जेमिमा का जलवा देखने को मिला. 25 साल की मेघना को दो बार जीवनदान मिला. पहले 16 और फिर 63 रन पर वेलोसिटी की फील्डर्स उन्हें आउट करने का मौका चूक गए. इन दो मौकों को छोड़ दें तो आंध्र प्रदेश से आने वाली मेघना ने बड़े शॉट्स खेले. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. 

 

वहीं जेमिमा ने 44 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया.वेलोसिटी ने आज काफी खराब फील्डिंग की और करीब चार कैच टपकाए. इनमें से दो तो सिमरन बहादुर के ओवर में ही छोड़ दिए गए. उन्होंने 30 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. आखिरी ओवर्स में भी ट्रेलब्लेजर्स की ओर से तेजी से रन बटोरे गए. जेमिमा और हेली मैथ्यूज ने 15 गेंद में 31 तो मैथ्यूज और डंकली ने 16 गेंद में 32 रन जोड़े.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share