Womens T20 Challenge 2022: रोमांचक मुकाबले में सुपरनोवाज ने तीसरी बार किया खिताब पर कब्जा, अंतिम गेंद पर वेलोसिटी को मिली हार

हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज 2022 पर कब्जा कर लिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की सुपरनोवाज (Supernovas) ने महिला टी20 चैलेंज 2022 (Womens t20 Challenge) पर कब्जा कर लिया है. सुपरनोवाज की टीम ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है. ये अब तक का सबसे करीबी फाइनल मुकाबला खेला गया है. 4 एडिशन में ये फाइनल अब तक का सबसे रोमांचक फाइनल रहा. सुपरनोवाज की तरफ से डिएंड्रा डॉटिन और कप्तान हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 100 रन ठोक डाले. सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे. दीप्ति शर्मा की वेलोसिटी यहां आखिरी ओवर के अंतिम गेंद तक पहुंच गई थी जहां उसे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. वेलोसिटी की तरफ से साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर लौरा वोलवार्ट ने सबसे ज्यादा नाबाद 65 रन की पारी खेली लेकिन अंतिम गेंद पर 6 रन की जरूरत थी जहां टीम चूक गई.

 

सुपरनोवाज से मिले 166 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेलोसिटी की शुरुआत बेहद खरबा रही और टीम ने 11 ओवर में 64 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए. टीम के लिए लॉरा वुलफ़ार्ट टॉप स्कोरर रहीं, जिन्होंने नाबाद 65 रनों की पारी खेली. वेलोसिटी के लिए  शेफ़ाली वर्मा (15), यास्तिका भाटिया (13), किरण नवगिरे (0), नटकान चंथाम (6) और कप्तान दीप्ति शर्मा (2) कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और इसके बाद पूरी टीम 161 रन ही बना सकी.

 

फिर चमकी कौर और डॉटिन
डिएंड्रा डॉटिन ( 62 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (  43 रन ) की आक्रामक बल्लेबाजी के बाद भी सुपरनोवाज की टीम महिला टी20 चैलेंज के फाइनल मैच में165 रन ही बना सकी. डॉटिन ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 44 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के लगाये तो वहीं हरमनप्रीत ने 29 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन की साझेदारी की. डॉटिन ने इससे पहले शुरुआती विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (29 गेंद में 28 रन) के साथ 73 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी.

 

वेलोसिटी के लिए केट क्रॉस, दीप्ति शर्मा और सिमरन दिल बहादुर ने दो-दो विकेट लिये. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद प्रिया और  डॉटिन ने  शुरुआती दो ओवर में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद तीसरे ओवर से 13 रन बटोरे. क्रॉस के इस ओवर में प्रिया ने छक्का लगाया तो वही डॉटिन ने चौका जड़ा. कप्तान दीप्ति के अगले ओवर में मिडविकेट पर स्नेह राणा ने डॉटिन का आसान कैच टपका दिया. डॉटिन ने छठे ओवर में स्नेह की शुरुआती दोनों गेंदों पर छक्का जड़कर इस जीवनदान का जश्न मनाया. इस ओवर से टीम ने 15 रन बटोरे जिससे पावरप्ले में सुपरनोवाज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 46 रन हो गया. आठवें ओवर में सिमरन ने अपनी ही गेंद पर मुश्किल कैच टपकाकर डॉटिन को दूसरा जीवनदान दिया.


प्रिया एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लौरा वुलवार्ट को कैच दे बैठी. उन्होंने 29 गेंद की पारी में दो छक्के लगाये. सिमरन ने इस ओवर में दो नोबॉल किये लेकिन डॉटिन दोनों बार इसका फायदा उठाने में विफल रही. 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिये आयी राधा यादव के खिलाफ फ्री हिट पर छक्का लगाकर डॉटिन ने 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आयी हरमनप्रीत ने स्नेह के ओवर में एक छक्का जबकि 14वें ओवर में राधा के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो छक्के और चौका लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाये. कप्तान दीप्ति ने 15वें ओवर में डॉटिन को बोल्ड कर वेलॉसिटी को दूसरी सफलता दिलायी. इसके बाद क्रीज पर आयी पूजा वस्त्रकर (पांच गेंद पर पांच रन) को खाका ने बोल्ड किया. क्रॉस ने 18वें ओवर में हरमनप्रीत और सोफी एकलस्टन को पवेलियन की राह दिखायी. दीप्ति ने 19वें ओवर में सुने लूस (तीन रन) को राधा के हाथों कैच कराया. आखिरी ओवर में अलाना किंग (नाबाद छह रन) ने सिमरन की गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचाया. पारी की आखिरी गेंद पर हरलीन देओल (सात रन) को आउट किया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share