महिला एशिया कप 2024 में खेल रही भारतीय टीम ने यूनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया. उसने पहली बार इस फॉर्मेट में 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 66 तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 64 रन की नाबाद पारी खेली. ऋचा ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाया और इसके जरिए रिकॉर्ड तोड़े. वह महिला एशिया कप में फिफ्टी लगाने वाली पहली विकेटकीपर बल्लेबाज बनीं. साथ ही टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से विकेटकीपर की भूमिका में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनी. ऋचा ने 29 गेंद का सामना किया और 12 चौके व एक छक्का लगाया. हरमनप्रीत की पारी में सात चौके व एक छक्का शामिल रहा.
ADVERTISEMENT
भारत महिला एशिया कप में 200 से ऊपर का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बना. साथ ही इससे इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बना. इससे पहले भारत ने ही 2022 में मलेशिया के खिलाफ मैच में चार विकेट पर 181 रन बना रखे थे. तीसरे नंबर पर भी भारत ही है. टीम इंडिया के 200 के पार जाने में हरमनप्रीत और ऋचा का अहम रोल रहा. इन दोनों ने 75 रन की पार्टनरशिप की और इससे टीम इंडिया पहली बार 200 के पार गई. इससे पहले चार विकेट पर 198 रन उसका सर्वोच्च स्कोर था. 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ उसने यह कमाल किया था.
ऋचा ने आखिरी ओवर में उड़ाए लगातार 5 चौके
ऋचा 12वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरी. उस समय 106 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान और ऋचा ने मिलकर तूफानी गति से रन जुटाए. हरमनप्रीत ने 12वीं टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई. वह आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गईं. इसके बाद अगली पांच गेंद में ऋचा ने लगातार पांच चौके उड़ाए और अर्धशतक पूरा किया. ऋचा ने 64 रन की पारी के जरिए सुलक्षणा नाइक का रिकॉर्ड तोड़ा. 2010 में नाइक ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: 'इंडिया नहीं आना चाहता तो हम उनके बिना ही खेलेंगे', पाकिस्तान के हसन अली ने दी भारतीय टीम को गीदड़ भभकी
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में दंगे-फसाद से खतरे में पड़ा महिला टी20 वर्ल्ड कप, ICC से आई यह अपडेट
IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो सकता है यह दिग्गज, सनराइजर्स हैदराबाद को बना चुका है चैंपियन