WPL 2026 auction से कुछ घंटे पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार का बड़ा फैसला, ऐन वक्त पर इस वजह से नाम लिया वापस

WPL 2026 auction: वीमेंस प्रीमियर लीग जेस जोनासेन के नाम 24 मैचों में दो फिफ्टी समेत 295 रन है और 33 विकेट भी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जेस जोनासेन (दाएं से दूसरी )

Story Highlights:

जेस जोनासेन ने पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं.

वह तीन सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रही थीं.

ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग ऑलराउंडर जेस जोनासेन वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन से कुछ घंटे पहले अपना नाम वापस ले लिया है. वह चोट की वजह से WPL ऑक्शन से हट गई हैं. 27 नवंबर, गुरुवार को दिल्ली में ऑक्शन का आयोजन होगा, जिसमें कुल 277 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इन 277 में 52 भारतीय खिलाड़ी, 66 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी, 142 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 17 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. जोनासेन के बाहर होने की जानकारी WPL ने बुधवार को प्री-ऑक्शन ब्रीफिंग में फ्रेंचाइजियों को दी.

BCCI क्या गंभीर के ख‍िलाफ लेने वाली है एक्शन? एक और हार के बाद आई बड़ीअपडेट

इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की इजाजत नहीं

WPL ने फ्रेंचाइज को यह भी बताया है कि बैटर प्रतीक रावल, विकेटकीपर-बैटर यास्तिका भाटिया और सीमर वीजे जोशीथा सभी चोटिल हैं. हालांकि उनके नाम ऑक्शन पूल का हिस्सा हैं. हालांकि तीनों खिलाड़ी जरूरी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकती. अगर कोई फ्रेंचाइज इन खिलाड़ियों को चुनती है, तो उन्हें रिप्लेसमेंट की इजाजत नहीं होगी. WPL ने फ्रेंचाइज को यह भी बताया है कि भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार पूरी तरह से फिट नहीं हैं, लेकिन वह ऑक्शन का हिस्सा होंगी. इस बीच काशवी गौतम को फिट घोषित कर दिया गया है.

पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

33 साल की जोनासेन ने इस लीग में अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा है, उन्होंने पांच प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. WPL में सिर्फ हरमनप्रीत कौर ने उनसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड (7) जीते हैं. जोनासेन की बात करें तो वह कंधे की तकलीफ से उबर रही हैं. वह पिछले कुछ समय से इससे जूझ रही थीं.

जोनासेन का प्रदर्शन

जोनासेन की बात करें तो वह कंधे की तकलीफ से उबर रही हैं. वह पिछले कुछ समय से इससे जूझ रही थीं. वह शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रही थीं, मगर तीन सीजन खेलने के बाद बीते दिन फ्रेंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया था. लीग में जोनासेन के नाम 24 मैचों में दो फिफ्टी समेत 295 रन है और 33 विकेट भी है.

ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स

ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स की बात करें तो एलिसा हीली, मेग लैनिंग, अमेलिया केर और लॉरा वोल्वार्ड्ट मार्की सेट में शामिल हैं, जिनसे WPL 2026 ऑक्शन में बोली शुरू होगी. ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह मार्की सेट में दो भारतीय खिलाड़ी हैं.

WPL 2026 auction: फ्रेंचाइज के पर्स से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक,जानें सभी डिटेल्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share