WPL vs IPL: डब्ल्यूपीएल की तुलना में आईपीएल 2008 में कितना था टीमों का पर्स, कौन था सबसे महंगा खिलाड़ी और टीम

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन (Women's Premier League 2023 Auction) 13 फरवरी को मुंबई में हुआ.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन (Women's Premier League 2023 Auction) 13 फरवरी को मुंबई में हुआ. इसमें पांच टीमों ने 87 खिलाड़ियों को दांव लगाया और महिला क्रिकेट के एक नए युग का आगाज हुआ. लंबे समय से भारत में महिलाओं की टी20 लीग शुरू करने की बात चल रही थी. इस साल 4 मार्च को सब कुछ बदल जाएगा जब पांच फ्रेंचाइजी के टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. महिला क्रिकेट में कई देशों में टी20 लीग हो रही थी लेकिन भारत में अभी तक लीग नहीं थी. लेकिन डब्ल्यूपीएल ऑक्शन के साथ यह काम भी हो गया है. डब्ल्यूपीएल के जरिए क्रिकेट में उसी तरह के बदलाव की उम्मीद की जा रही है जैसी आईपीएल से आई थी.

 

पैसों के लिहाज से देखा जाए तो डब्ल्यूपीएल और आईपीएल की तुलना नहीं की जा सकती. डब्ल्यूपीएल हालांकि महिला क्रिकेट में ग्लैमर लेकर आएगा जो अब तक इससे दूर था. साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में जान लेते हैं दोनों के पहले ऑक्शन की कुछ बड़ी और दिलचस्प बातें

 

WPL और IPL के पहले ऑक्शन के रोचक तथ्य

 

# डब्ल्यूपीएल 2023 ऑक्शन में हरेक टीम के पास पर्स में 12 करोड़ थे. आईपीएल 2008 ऑक्शन में टीमों के पास 5 मिलियन डॉलर का पर्स था. यह रकम करीब 20 करोड़ रुपये के आसपास थी. 


# डब्ल्यूपीएल 2023 ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मांधना रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल ऑक्शन 2008 में महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे थे. उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.50 करोड़ रुपये खर्च किए थे.


# डब्ल्यूपीएल 2023 ऑक्शन में पांच टीमों यूपी वॉरियर्ज, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने हिस्सा लिया. आईपीएल के पहले ऑक्शन में आठ टीमें मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स थीं.


# डब्ल्यूपीएल 2023 ऑक्शन में कुल 449 खिलाड़ी शामिल हुईं और इनमें से 87 को टीमों ने अपने साथ जोड़ा. आईपीएल 2008 ऑक्शन में 77 इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था और इनमें से 75 को टीमें मिल गई थीं. तब जूनियर और अंडर19 लेवल के खिलाड़ी ड्राफ्ट के जरिए टीमों का हिस्सा बने थे.


# डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी टीम गुजरात जायंट्स है. उसके लिए अदाणी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ खर्च किए. आईपीएल 2008 की सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस थी जिसके लिए 111.9 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे. 


# डब्ल्यूपीएल के पहले पांच साल के मीडिया राइट्स वायकॉम18 ने 951 करोड़ रुपये में खरीदे थे. आईपीएल के पहले 10 साल के मीडिया राइट्स 2008 में 8200 करोड़ रुपये में बेचे गए थे. डब्ल्यूपीएल की तुलना में आईपीएल में मैच भी ज्यादा थे ऐसे में मीडिया राइट्स महंगे रहे थे.

 

ये भी पढ़ें

WPL Auction 2023: नीलामी में भारत की इन 6 महिला खिलाड़ियों ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे, मुंबई ने दिए सिर्फ इतने रुपए

WPL Auction 2023: इन महिला खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए, जानें टॉप 10 में कितनी भारतीय क्रिकेटर्स
WPL 2023 Auction: दुनियाभर में धूम मचाने वाली ये दिग्गज खिलाड़ी रहीं खाली हाथ, हैरान कर देगी लिस्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share