WPL Auction 2023: इन महिला खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए, जानें टॉप 10 में कितनी भारतीय क्रिकेटर्स

WPL Auction 2023: इन महिला खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए, जानें टॉप 10 में कितनी भारतीय क्रिकेटर्स

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास में 13 फरवरी को हमेशा याद रखा जाएगा. वीमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League) की शुरुआत हो चुकी है, जहां सभी खिलाड़ियों पर बड़ी- बड़ी बोली लग रही है. ये पहला वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी है जिसका आयोजन मुंबई में हो रहा है. इसमें स्मृति मांधना, हरमनप्रीत कौर, एलिस पेरी, सोफी एक्लेस्टोन और एलीसा हिली जैसी खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश हो चुकी है. मांधना नीलामी 2023 की पहली खिलाड़ी बनीं जिनकी बोली लगी.

मांधना को लेने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच जंग देखने को मिली लेकिन अंत में आरसीबी ने इस स्टार महिला क्रिकेटर को 3.40 करोड़ रुपए में खरीद लिया. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर रहीं जिन्हें मुंबई इंडियंस ने अपना बनाया. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को लेने के लिए भी फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में गुजरात जायंट्स ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदकर उन्हें लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनाया. भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्ज ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा.