डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर बैटर गुनालन कमलिनी वीमेंस प्रीमियर लीग से बाहर हो चुकी है. चोट के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. मुंबई ने लेफ्ट आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा को रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. कमलिनी के लिए ये सीजन ज्यादा खास नहीं रहा है. मुंबई के लिए अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 32, 16, 13, 5 और 9 रन ठोके हैं.
ADVERTISEMENT
कीवी गेंदबाज का संन्यास को लेकर बड़ा ऐलान, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ी बात
WPL ने दी ऑफिशियल जानकारी
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने वैष्णवी शर्मा को जी कमलिनी का रिप्लेसमेंट बताया है. वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बाकी मैचों के लिए वो उनकी जगह पर खेलेंगी. कमलिनी ने 5 मैच खेले थे लेकिन चोट के चलते अब वो पूरे सीजन से बाहर हो चुकी है.
30 लाख रुपये में मुंबई ने लिया
वैष्णवी शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ 30 लाख रुपये में शामिल होंगी. लेफ्ट आर्म स्पिनर आईसीसी अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का भी हिस्सा थीं. अब तक उन्होंने भारत के लिए 5 टी20 खेले हैं जहां उन्होंने 5 विकेट लिए हैं. कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया था. कमलिनी वैसे तो विकेटकीपर हैं लेकिन अब देखना होगा कि वैष्णवी कहां खेलती हैं.
श्रीलंका के खिलाफ वैष्णवी ने किया था कमाल का प्रदर्शन
बता दें कि वैष्णवी शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रहीं थी लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. कमलिनी और वैष्णवी को अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की आखिरी तैयारी, जानें Live Streaming की सभी डिटेल्स
ADVERTISEMENT










