WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने रोका आरसीबी का विजयी रथ, 7 विकेट से दी मात, दूसरे स्थान पर जमाया कब्जा

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी और इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की. उसके गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए आरसीबी को 109 रन पर ढेर कर दिया. इस लक्ष्य को दिल्ली ने 16वें ओवर में हासिल किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आरसीबी को डब्ल्यूपीएल 2026 में पांच जीत के बाद पहली हार मिली. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

आरसीबी को लगातार पांच जीत के बाद पहली हार मिली.

आरसीबी हालांकि अभी भी नंबर 1 है.

दिल्ली कैपिटल्स को पहले दो मैच में लगातार हार मिली थी.

दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का विजयी रथ रोक दिया. वडोदरा में खेले गए मुकाबले में जेमिमा रॉड्रिग्स की कप्तानी वाली टीम ने 2024 सीजन की विजेता को 109 रन पर ढेर किया फिर 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और सात विकेट से जीत मिला. आरसीबी की तरफ से तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सकी. दिल्ली की तरफ से नंदनी शर्मा ने तीन विकेट लिए. बैटिंग में लॉरा वूलवार्ट ने 42 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पारी कराई. 

T20WC 2026 से अगर पाकिस्तान ने लिया नाम वापस तो ये टीम करेगी रिप्लेस

आरसीबी को इस सीजन लगातार पांच जीत के बाद पहली बार मिली. स्मृति मांधना की कप्तानी वाली टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. दिल्ली का आगाज इस सीजन में खराब रहा था. उसे पहले दो में हार मिली थी. इससे बाद से आखिरी चार में से तीन मुकाबले जीत लिए. इससे ठीक पहले दिल्ली ने मुंबई को मात दी थी. इस नतीजे के चलते दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई. 

दिल्ली की तरफ से वूलवार्ट की कमाल बैटिंग

 

जवाब में दिल्ली ने ओपनर्स को जल्द ही गंवा दिया. शेफाली 16 और लिजेल ली छह रन बनाकर चलती बनी. दोनों का सायली सटघरे ने आउट किया. इसके बाद वूलवार्ट और जेमिमा ने 52 रन की पार्टनरशिप करते हुए दिल्ली को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. जेमिमा चार चौकों से 24 रन बनाने के बाद राधा यादव की गेंद पर आउट हुई. लेकिन वूलवार्ट एक छोर पर टिकी रही और कैप (19) के साथ मिलकर 35 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी. वूलवार्ट ने 38 गेंद खेली और चार चौकों व एक छक्के से नाबाद 42 रन बनाए.

मांधना के अलावा बाकी बल्लेबाज रही नाकाम

 

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने संभला हुआ आगाज किया था. स्मृति और ग्रेस हैरिस ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की. मारिजान कैप ने हैरिस को आउट कर दिल्ली को पहली कामयाबी दिलाई. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. जॉर्जिया वॉल (11), गौतम नाईक (3), ऋचा घोष (5), नडीन डी क्लर्क (5) कुछ खास नहीं कर पाई. हालांकि एक छोर पर मांधना ने कुछ अहम रन जुटाए.वह 34 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 38 रन बनाने के बाद आउट हुई. नंदनी के अलावा शिनेल हेनरी, मारिजान और मीन्नू मणि ने दो-दो शिकार किए.

मोहम्मद शमी का फिर सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब, आधी टीम को अकेले भेजा पवेलियन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share