जेस जोनासन की तूफानी पारी से जीती दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात को हराकर RCB से छीना ताज

वीमेंस प्रीमियर लीग के जारी 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को एकतरफा अंदाज से छह विकेट से हराते ही आरसीबी को टॉप पोजीशन से नीचे खिसका दिया.

Profile

SportsTak

दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी

Highlights:

WPL 2025 में जीती दिल्ली कैपिटल्स

गुजरात को मिली तीसरी हार

वीमेंस प्रीमियर लीग के जारी 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को एकतरफा अंदाज से छह विकेट से हराते ही आरसीबी को टॉप पोजीशन से नीचे खिसका दिया. दिल्ली के सामने गुजरात की टीम 127 रन ही बना सकी. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम के लिए जेस जोनासन  ने 61 रनों की नाबद पारी से टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. जिससे दिल्ली की टीम अब तीन जीत से छह अंक लेकर टॉप पर आ गई है. जबकि गुजरात को चौथे मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

127 रन ही बना सकी गुजरात 

बेंगलुरु के मैदान में गुजरात की शुरुआत दिल्ली के सामने बेहद खराब रही. गुजरात के एक समय 60 रन के स्कोर तक छह विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नम्बर आठ पर आने वाली भारती फुलमाली ने 29 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 40 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे गुजरात की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन का टोटल बनाया. जबकि दिल्ली के लिए दो-दो विकेट शिखा पांडे, मरिजान कैप और एनाबेल सदरलैंड ने झटके. 


दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की आसान जीत


128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सही नहीं रही और मेग लैनिंग तीन रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाली जेस जोनासन और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली. शेफाली ने 27 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 44 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा जेस जोनासन ने 32 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से 61 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने 15.1 ओवर में चार विकेटपर 131 रन बनाकर छह विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली. 

ये भी पढ़ें :- 

'क्रिकेट नष्ट हो जाएगा', जेल में बंद इमरान खान ने भारत से हार पर पाकिस्तान टीम को लताड़ा, उनकी बहन ने खोला राज

Exclusive | पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने बाबर आजम पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - उनकी हालत पर दुख होता है क्योंकि दोस्ती...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share