हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को एक बार फिर कमाल कर दिया और अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज करा लिया. वो दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने वीमेंस प्रीमियर लीग में 10 अर्धशतक लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
गुजरात को मिली सीजन की पहली हार, MI ने सात विकेट से दी मात
गुजरात के खिलाफ किया कमाल
36 साल की इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए गुजरात जायंट्स के खिलाफ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. सिर्फ 43 गेंदों में ये पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनकी कप्तानी में MI ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की और ये WPL में उनकी टीम की अब तक की सबसे बड़ी सफल चेज भी रही.
मैच के दौरान हरमनप्रीत ने क्रीज पर रहते हुए गुजरात की टीम पर पूरी तरह हावी रहीं. उन्होंने काश्वी गौतम की गेंद पर 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना 50 पूरा किया. ये उनका WPL 2026 में दूसरा अर्धशतक था, और सिर्फ 33 गेंदों में आया. अब तक हरमनप्रीत ने WPL में कुल 30 मैच खेले हैं और 10 अर्धशतक लगा चुकी हैं. उनकी MI टीममेट नेट सिवर-ब्रंट और UP वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग दोनों 9-9 अर्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय
इसके अलावा, हरमनप्रीत ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वो WPL में 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गईं (दुनिया में दूसरी, नेट सिवर-ब्रंट के बाद). मैच में ये मुकाम छूने के लिए उन्हें 55 रनों की जरूरत थी और उन्होंने 18वें ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर चौका मारकर 1003 रन पूरे कर लिए.
वो इस मैच में अपनी 30वीं WPL पारी खेल रही थीं और WPL इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली कप्तान भी बनीं. मेग लैनिंग (जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और UP वॉरियर्ज के लिए 29 मैचों में कप्तानी की है) अभी 996 रनों पर हैं.
हरमनप्रीत को WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले MI ने 2.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, और इस पारी ने फिर साबित कर दिया कि वो क्यों इतनी खास हैं.
ADVERTISEMENT










