पाक मूल के गेंदबाज ने पहले भारत का VISA नहीं मिलने का किया दावा, फिर हटाई पोस्ट
हरमनप्रीत और अमनजोत ने मिलकर मुंबई को ना सिर्फ खराब शुरुआत से बाहर निकाला, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई. दरअसल मुंबई ने कमलिनी और हैली मैथ्यूज के रूप में अपने दो विकेट 37 रन के अंदर ही गंवा दिए थे. इसके बाद हरमनप्रीत और अमनजोत ने मजबूत साझेदारी करके स्कोर को 109 रन तक पहुंचाया. अमनजोत 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुईं. मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि गुजरात को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले गुजरात ने निचले क्रम पर भारती फुलमाली और जॉर्जिया वेयरहैम की आक्रामक पारियों के दम पर पांच विकेट पर 192 रन बनाये. वेयरहैम 33 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नाबाद रही. वहीं फुलमाली ने 15 गेंद में नाबाद 36 रन बनाये, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे. आयुषी सोनी के रिटायर्ड आउट होने के बाद वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आई थीं. फुलमाली ने अमनजोत कौर को आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 23 रन निकाले. गुजरात ने आखिरी तीन ओवरों में 49 रन बनाये.
मूनी और कनिका की पारी
पहले ओवर में गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को जीवनदान मिला जब मुंबई की 17 साल की विकेटकीपर गुनालन कमलिनी ने उनका कैच टपकाया. मूनी ने इसका पूरा इस्तेमाल करके हीली मैथ्यूज को दो चौके लगाकर दूसरे ओवर में 18 रन निकाले. सोफी डेवाइन (आठ ) के सस्ते में आउट होने के बाद मूनी और कनिका आहूजा ने पावरप्ले में कमान संभाली. आहूजा ने 18 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाये. वहीं मूनी ने 26 गेंद में 33 रन का योगदान दिया. वह सातवें ओवर में एमेलिया केर को रिटर्न कैच देकर लौटी. इसके बाद आहूजा ने कप्तान एशले गार्डनर के साथ गुजरात को नौ ओवर में दो विकेट पर 96 रन तक पहुंचाया. मुंबई की गेंदबाज निकोला कैरी ने हालांकि गार्डनर (20) को और मैथ्यूज ने आहूजा (35) को आउट करके दबाव बनाया.आयुषी भी 14 गेंद में 11 रन ही बना सकी जिससे रनगति प्रभावित हुई. इसके बाद हालांकि फुलमाली और वेयरहैम ने टीम को मजबूत स्कोर दिया.

