डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. उसके खिलाड़ियों को चोटिल होने का सिलसिला जारी है. ताजा नाम युवा बॉलर श्रेयंका पाटिल का है. समझा जाता है कि वह भी चोट के चलते डब्ल्यूपीएल 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. श्रेयंका ने पिछले सीजन में आरसीबी को विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे. वह अक्टूबर 2024 के बाद से खेल से दूर हैं. श्रेयंका ने 14 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और इसमें लिखा कि उनका दिल टूटा हुआ है. हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि यह किस बारे में लिखा गया. श्रेयंका ने लिखा, 'दिल टूटा है लेकिन मैं फिर से उड़ूंगी.'
ADVERTISEMENT
समझा जाता है कि ऑलराउंडर स्नेह राणा आरसीबी में श्रेयंका की जगह ले सकती हैं. वह पिछले कुछ दिनों से आरसीबी कैंप का हिस्सा हैं. गुजरात जायंट्स ने 13 फरवरी को एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें स्नेह ने आरसीबी की जर्सी पहनी हुई थी. स्नेह डब्ल्यूपीएल में पहले गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुकी हैं. वह पिछले ऑक्शन में अनसॉल्ड रही थी.