WPL 2026: पावरप्ले में 36 में से 27 डॉट बॉल फेंकी, फुटबॉलर से क्रिकेटर बनी लड़की का धमाल, क्रिमिनोलॉजी में है ग्रेजुएट

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रही लॉरेन बेल कमाल की बॉलिंग से धूम मचाए हुए हैं. उन्होंने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही विरोधी बल्लेबाजी उनकी गेंदों के सामने नाचती नज़र आई हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

लॉरेन बेल इंग्लैंड की क्रिकेटर हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

लॉरेन बेल इंग्लैंड की क्रिकेटर है.

लॉरेन बेल ने डब्ल्यूपीएल 2026 में अभी तक कमाल की इकॉनमी से बॉलिंग की है.

लॉरेन बेल ने 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही शानदार जीत हासिल की. आरसीबी की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कमाल कर रही है. इनमें भी इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने तो धूम मचा रखी है. उन्होंने अभी तक दो मैच में दो विकेट लिए हैं. पहली नज़र में यह आंकड़ा भले ही खास न लगे लेकिन इसके साथ लॉरेन बेल ने इकॉनॉमिकल बॉलिंग के जरिए विरोधी टीमों को बांध दिया. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में 14 रन देकर एक विकेट लिया था. तब एक मेडन भी डाला था. यूपी वॉरियर्ज के सामने 12 जनवरी को उन्होंने चार ओवर में केवल 16 रन खर्च किए.

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ आखिरी सीरीज

लॉरेन आरसीबी के लिए नई गेंद का जिम्मा संभाल रही है. उन्होंने दो मैच में पावरप्ले में कुल छह ओवर यानी 36 गेंद फेंकी हैं. इनमें से 27 गेंद पर कोई रन नहीं बना. जिन नौ गेंद पर रन बने हैं उनमें से भी केवल तीन पर बाउंड्री आई है. लॉरेन ने नई गेंद से अमीलिया कर और मेग लैनिंग जैसी बल्लेबाजों के सामने बॉलिंग की और दोनों को ही परेशान किया. उनकी आउटस्विंग ने इन दोनों ही धुरंधर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.

लॉरेन की बॉलिंग ने बिगाड़े विरोधी टीमों के प्लान

 

लॉरेन की इस तरह की बॉलिंग के चलते विरोधी टीमें शुरू में ही दबाव में आ गई. यही नतीजा रहा कि यूपी की टीम जबरदस्त बैटिंग होने के बाद भी 143 का स्कोर बना सकी. वहीं दो बार की विजेता मुंबई ने 154 रन बनाए थे. ये लक्ष्य जीत के लिए काफी नहीं रहे. आरसीबी ने इन्हें हासिल किया.

लॉरेन ने फुटबॉल छोड़ अपनाया क्रिकेट

 

लॉरेन पहली बार डब्ल्यूपीएल में खेल रही है. वह पहले यूपी के स्क्वॉड में थी मगर वहां खेलने का मौका नहीं मिला. लॉरेन जब छोटी थी तब वह क्रिकेट के साथ ही फुटबॉल भी खेला करती थी. लंबे समय तक दोनों खेल में वह सक्रिय रही. बाद में दोनों को साथ में खेलना संभव नहीं रहा तब उन्होंने फुटबॉल छोड़ दिया और क्रिकेट को अपनाया. 2022 में उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा.

कैसा रहा है लॉरेन बेल का इंटरनेशनल करियर

 

लॉरेन ने अभी तक पांच टेस्ट, 31 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें वह कुल 112 विकेट ले चुकी हैं. लॉरेन खेल के साथ ही पढ़ाई में आगे है. उन्होंने सोशियोलॉजी व क्रिमिनोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है.

IPL 2026 में आरसीबी बेंगलुरु नहीं इन दो शहरों में खेलेगी अपने होम मैच!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share