कौन है नंदिनी शर्मा जिन्होंने WPL 2026 में ली हैट्रिक, RCB की रही है नेट बॉलर, अब रचा इतिहास

Who is Nandani Sharma: दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2026 के चौथे मुकाबले में हैट्रिक बनाई. उन्होंने दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में चार विकेट लिए जिनमें से तीन आखिरी तीन गेंदों पर आए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नंदिनी शर्मा घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ की तरफ से खेलती हैं. (Photo: WPL)

Story Highlights:

नंदिनी शर्मा पहली बार डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनी है.

नंदिनी शर्मा ने गुजरात के सामने 33 रन देकर पांच विकेट लिए.

नंदिनी शर्मा दूसरी भारतीय हैं जिन्होंने डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक बनाई है.

Who is Nandani Sharma: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने हैट्रिक ली. उन्होंने गुजरात जायंट्स के सामने 33 रन देकर पांच विकेट लिए और इनमें से चार आखिरी ओवर में आए. नंदिनी शर्मा ने गुजरात की पारी की आखिरी तीन गेंद पर कनिका आहूजा (4), राजेश्वरी गायकवाड़ (0) और रेणुका सिंह (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की. यह उनकी पहली तिकड़ी रही. इससे गुजरात की टीम सात विकेट पर 208 के स्कोर से 209 रन पर ढेर हो गई. लेकिन दिल्ली की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और चार रन से हार गई.

RCB को लगा बड़ा झटका, 14 दिनों के लिए पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर, जानें क्यों ?

नंदिनी शर्मा डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली चौथी गेंदबाज हैं. वहीं दूसरी भारतीय हैं जिन्होंने यह कमाल किया. उनसे पहले इसी वॉन्ग (इंग्लैंड), दीप्ति शर्मा (भारत) और ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया) ने डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक ली. वॉन्ग ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए डब्ल्यूपीएल 2023 में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सॉफी एकलेस्टन को आउट कर हैट्रिक बनाई थी.

डब्ल्यूपीएल में कब और कैसे बनी हैट्रिक

 

यूपी की ओर से खेलते हुए दीप्ति ने डब्ल्यूपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के सामने हैट्रिक बनाई. उन्होंने एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे के विकेट लगातार तीन गेंद पर लिए. डब्ल्यूपीएल 2025 में हैरिस ने यूपी की तरफ से खेलते हुए दिल्ली की निकी प्रसाद, रेड्डी और मिन्नू मणि को आउट कर हैट्रिक बनाई थी.

नंदिनी शर्मा पहली बार बनी है डब्ल्यूपीएल का हिस्सा

 

नंदिनी शर्मा पहली बार डब्ल्यूपीएल खेल रही है. उन्होने इस सीजन के पहले मुकाबले से ही डेब्यू किया. वह डब्ल्यूपीएल 2026 में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनी.वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में आशा सोभना के बाद पांच विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय है. नंदिनी को दिल्ली ने 20 लाख रुपये की रकम में लिया. इससे पहले डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए उन्होंने गुजरात जायंट्स को ट्रायल दिया लेकिन तब सफलता नहीं मिली.

डब्ल्यूपीएल 2025 के दौरान नंदिनी आरसीबी के साथ नेट बॉलर थी. घरेलू क्रिकेट में वह चंडीगढ़ की तरफ से खेलती हैं. वह इस टीम की कप्तानी भी कर चुकी है. उन्होंने अभी तक 37 टी20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं.

4,4,6,6,6...राणा के एक ओवर में कूटे 32 रन, कीवी बैटर ने सबके उड़ाये होश! VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share