WPL 2025: हरमनप्रीत कौर ने ठोका अर्धशतक तो मैथ्यूज- अमेलिया ने मिलकर लिए 6 विकेट, मुंबई ने गुजरात को 9 रन से दी मात

मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात जायंट्स को 9 रन से हरा दिया है. मुंबई ने 179 रन ठोके लेकिन गुजरात की टीम 170 रन पर ढेर हो गई. मुंबई की टीम पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलती हरमनप्रीत कौर

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया

मुंबई ने गुजरात को 9 रन से हराया

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स से हुआ. दोनों टीमें 10 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने थीं. टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की. मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट गंवा 179 रन ठोके. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स की पूरी टीम 170 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मुंबई के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली. हरमन ने 33 गेंदों पर 54 रन ठोके. वहीं  गुजरात की तरफ से भारती फुलमाली ने 25 गेंदों पर 61 रन ठोके और लड़ाई जारी रखी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बैटर का साथ नहीं मिल पाया और टीम हार गई.

मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी की शुरुआत हेले मैथ्यूज और अमेलिया केर के साथ की. जहां दोनों बल्लेबाजों को खेल की अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, हालांकि, दोनों उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाईं. इसका नतीजा ये रहा कि मैथ्यूज 27 रन के स्कोर पर आउट हो गईं और केर ने बोर्ड पर पांच रन जोड़े.

हरमन ने ठोका अर्धशतक

नेट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने 38 और 54 रन जोड़े. अमनजोत कौर ने बोर्ड पर 27 रन जोड़े, जिससे मुंबई इंडियंस ने खेल की पहली पारी में कुल 179 रन बनाए. गुजरात जायंट्स के लिए तनुजा कंवर, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और एश्ले गार्डनर ने भी एक-एक विकेट लिया. 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की पारी की शुरुआत काशवी गौतम और बेथ मूनी ने की. हालांकि, मुंबई के गेंदबाजों के दबाव में दोनों बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. गौतम ने 10 रन बनाए, जबकि मूनी सात रन बनाकर आउट हो गईं. इसके अलावा, मिडिल ऑर्डर में भी अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहा. भारती फुलमाली के प्रदर्शन ने गुजरात जायंट्स को संघर्षपूर्ण स्थिति में ला दिया. फुलमाली ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए और गुजरात को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया. हालांकि, गुजरात 170 अंकों के स्कोर तक ही सीमित रहा, क्योंकि मुंबई इंडियंस ने नौ रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 

न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स क्या जोंटी रोड्स से ज्यादा बेहतर फील्डर हैं? साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दे दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद क्यों नहीं होगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड? BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share