वीमेंस प्रीमियर लीग के जारी 2025 सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. 180 रन के लक्ष्य में मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में यूपी के टीम ने पहले खेलते हुए आठ रन बनाए. इसके बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मांधना और ऋचा घोष सुपर ओवर में एक भी बड़ा शतो नहीं लगा सके और उनकी टीम को चार रन से हार मिली. जबकि यूपी के लिए आखिरी ओवर में 16 रन बनाने वाली सोफी ने सुपर ओवर में सटीक गेंदबाजी से टीम को जीत दिला डाली. इस तरह आरसीबी को चौथे मैच में दूसरी हार मिली जबकि यूपी ने चौथे मैच में दूसरी जीत का स्वाद चखा.
ADVERTISEMENT
एलिस पेरी का धमाका
बेंगलुरु के मैदान में आरसीबी के लिए एक बार फिर उनकी कप्तान स्मृति मांधना का बल्ला खामोश रहा.स्मृति छह गेंद में नौ रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद डानी व्याट और एलिस पेरी ने धमाकेदार पारी खेली. डानी व्याट ने 41 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 57 रन बनाए, जबकि पेरी ने 56 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के से 90 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन का टोटल बनाया.
सोफी ने मैच कराया टाई
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्ज टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 72 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसे बाद यूपी की टीम को अंतिम ओवर में जब जीत के लिए 18 रन की दरकार थी तो सोफी एक्लेस्टोन ने दो छक्के और एक चौका लगाया. जबकि पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया तो अंतिम गेंद पर क्रांति आउट हो गई. जिसके चलते मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में मुकाबला चला गया. यूपी के लिए सोफी ने 19 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 33 रन बनाए.
सुपर ओवर का रोमांच
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने यूपी के लिए ग्रेस हैरिस और चेनेली हेनरी बैटिंग करने उतरी. तभी पहली दो गेंद पर हैरिस ने दो-दो रन लिए. इसके बाद हेनरी चौथी गेंद पर आउट हो गई. तभी सोफी सुपर ओवर में बड़ा शॉट नहीं लगा सके और सुपर ओवर में यूपी ने कुल आठ रन बनाए.
स्मृति और ऋचा नहीं दिला सकी जीत
आरसीबी के लिए स्मृति और ऋचा घोष बैटिंग करने आईं जबकि सोफी ने गेंदबाज थामी. ऋचा पहली गेंड डॉट खेल गईं और इसके बाद सिंगल लिया. तीसरे गेंद फिर से स्मृति डॉट खेल गईं. जबकि चौथी गेंद पर सिंगल लिया. पांचवें गेंद पर घोष ने फिर से सिंगल लिया. अब अंतिम गेंद पर स्मृति ने एक रन ही ले सकी और आरसीबी सिर्फ चार रन ही बना सकी और उसे अंत में चार रन से हार का सामना रना पड़ा.
ये ही पढ़ें :-