WPL 2025: यूपी वॉरियर्ज ने बनाया WPL का सबसे बड़ा स्कोर, RCB को 12 रन से मात देकर टूर्नामेंट से किया बाहर, 1 रन से शतक से चूकीं जॉर्जिया

आरसीबी का WPL 2025 सीजन जीतने का सपना टूट गया क्योंकि यूपी ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बना टीम को 12 रन से हरा दिया. आरसीबी की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वहीं यूपी पहले ही बाहर हो चुकी थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मांधना के विकेट का जश्न मनातीं यूपी की टीम

Story Highlights:

आरसीबी WPL से बाहर हो गई

यूपी वॉरियर्ज ने टीम को 12 रन से हरा दिया

यूपी वॉरियर्ज की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग में धमाका कर दिया है. इस टीम ने WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा 225 रन ठोके. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 213 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते अब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं यूपी पहले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर है. वहीं जिन तीनों टीमों ने क्वालीफाई किया है वो दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस है.  यूपी वॉरियर्ज की तरफ से जीत की हीरो जॉर्जिया वॉल रहीं जिन्होंने नाबाद 99 रन ठोके लेकिन वो एक रन से अपने शतक से चूक गईं. आरसीबी के बल्लेबाजों ने पूरी कोशिश की जिसमें विकेटकीपर बैटर रिचा घोष ने 69 रन ठोके लेकिन अंत में टीम 12 रन से लक्ष्य हासिल करने से चूक गई. 

जॉर्जिया का जलवा

यूपी वॉरियर्ज ने जॉर्जिया वॉल (नाबाद 99 रन) के लगातार दूसरे अर्धशतक से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग के अपने अंतिम मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पांच विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी है. जॉर्जिया वॉल ने शानदार फॉर्म जारी रखी लेकिन महज एक रन से शतक से चूक गईं. उन्होंने 56 गेंद की नाबाद पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया.

नवगिरे ने 16 गेंदों पर बरपाया कहर

किरण नवगिरे ने भी 16 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से 46 रन की आतिशी पारी खेली. ग्रेस हैरिस ने 22 गेंद में 39 रन और शिनेल हेनरी ने 15 गेंद में 19 रन का योगदान दिया. आरसीबी की जॉर्जिया वेयरहम ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद यूपी वॉरियर्ज के शीर्ष क्रम ने आक्रामक बल्लेबाजी की जिससे जॉर्जिया वॉल डब्ल्यूपीएल इतिहास में सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं. डिवाइन ने 2023 में आरसीबी के खिलाफ ही 99 रन की पारी खेली थी. आरसीबी की गेंदबाज यूपी वॉरियर्ज की बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में असफल रहीं जिससे जॉर्जिया वॉल और हैरिस ने बल्लेबाजी करते हुए सत्र में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. दोनों ने पावरप्ले में 67 रन जोड़े.

हैरिस ने भी बनाए 39 रन

हैरिस ने शुरू में आक्रामक थीं, उन्होंने किम गार्थ की गेंदों पर पांच चौके जड़े. वहीं जॉर्जिया बॉल ने रेणुका सिंह की गेंदों पर तीन चौके जड़े. 77 रन के स्कोर पर हैरिस के आउट होने पर पहले विकेट की साझेदारी टूट गई. लेकिन नवगिरे ने जॉर्जिया वॉल के साथ मिलकर 31 गेंद में 71 रन की साझेदारी निभाई जिससे यूपी वॉरियर्ज 9.3 ओवर में 100 रन पर पहुंच गई.

नवगिरे ने आउट होने से पहले पांच छक्के लगाए. फिर हेनरी और जॉर्जिया वॉल ने 25 गेंद में 43 रन की भागीदारी की. कप्तान दीप्ति शर्मा अंतिम गेंद पर रन आउट हो गई जिससे जॉर्जिया वॉल अपने शतक से महज एक रन से चूक गईं.

12 रने से चूकी आरसीबी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पता था कि उनके सामने बेहद बड़ा स्कोर है. ऐसे में सब्बिनेनी मेघना और कप्तान स्मृति मांधना ने पारी की शुरुआत की लेकिन मांधना को शिनेल हेनरी ने 29 रन के कुल स्कोर पर अपना शिकार बना लिया और वो 4 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद क्रीज पर एलिस पेरी आईं. टीम का स्कोर 43 पर पहुंचा ही था कि 12 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोक चुकी मेघना 27 रन सोपी एक्लेस्टन का शिकार हो गईं.

अब क्रीज पर राघ्वी बिष्ट आईं लेकिन एलिस पेरी के साथ और वो पारी को आगे बढ़ातीं कि तभी 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेलनी वाली पेरी को अंजलि सरवनी ने आउट कर दिया. लेकिन मिडिल ऑर्डर में रिचा घोष ने कमाल का खेल दिखाया. दूसरे छोर से बल्लेबाज आती गईं और आउट होते गईं. लेकिन वो टिकी रहीं और 33 गेंदों पर 69 रन ठोके. उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए और टीम के सकोर को 171 रन तक पहुंचा दिया. अंत में स्नेह रामा ने 6 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके ठोक टीम को उम्मीद दिलाई लेकिन उनके आउट होते ही टीम की उम्मीद टूट गई. अंत में पूरी टीम 213 रन पर ढेर हो गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें: 

इंजमाम उल हक की सुनील गावस्कर को खुली धमकी, कहा- मैं बिल्कुल कठोर शब्दों में कहा रहा हूं कि अपनी जुबान को...

Exclusive: 'पहले ट्रॉफी जीतो फिर कोई टैटू बनवाना', सूर्यकुमार यादव की पत्नी का क्रिकेटर को चैलेंज, बोले- उसे ये सब पसंद नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share