WPL 2026 में गुजरात की टीम को तगड़ा झटका, स्टार भारतीय बैटर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर

यास्तिका भाटिया के लिए WPL 2026 का सीजन खत्म हो चुका है. चोट के चलते वो पूरी सीजन से बाहर हो चुकी हैं. तय समय के अनुसार वो पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाईं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान यास्तिका भाटिया (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

यास्तिका भाटिया wpl 2026 से बाहर हो चुकी हैं

यास्तिका अब तक ठीक नहीं हो पाई हैं

वीमेंस प्रीमियर लीग की टीम गुजरात जायंट्स के लिए बुरी खबर है. उनकी विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (25 साल) आने वाले पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें 50 लाख रुपये में खरीदा था. दिलचस्प बात ये है कि यास्तिका ऑक्शन से पहले ही चोटिल थीं. घुटने की चोट की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज और हालिया वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई थीं. भारतीय टीम में उनकी जगह उमा छेत्री को लिया गया था.

तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं, क्रिकेटर ने जारी किया अपडेट

फिट न होने के चलते मिस करेंगी पूरा सीजन

अब वो तय समय में फिट नहीं हो पाईं, इसलिए पूरा सीजन मिस करेंगी. बीसीसीआई के पुराने नियम के मुताबिक, गुजरात जायंट्स को रिप्लेसमेंट प्लेयर भी नहीं मिलेगा, क्योंकि यास्तिका ऑक्शन से पहले ही इंजर्ड थीं. यही हाल पूजा वस्त्राकर (आरसीबी) और प्रतिका रावल (यूपी वारियर्स) का है. अगर वो भी समय पर फिट नहीं हुईं, तो उनकी टीमों को भी कोई नया प्लेयर नहीं लेने दिया जाएगा.

यास्तिका के बाहर होने का ऐलान होते ही गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. टीम की कई प्लेयर्स ने उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआएं दीं और उम्मीद जताई कि अगले सीजन में साथ खेलेंगी.

गुजरात जायंट्स अब बेहतर करना चाहती है

गुजरात जायंट्स की बात करें तो अब तक वो WPL का खिताब नहीं जीत पाई हैं. पहले दो सीजन में वो आखिरी जगह पर रही थीं, जबकि पिछले सीजन (2025) में तीसरे नंबर पर फिनिश किया. 2025 में उनका सफर एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारकर खत्म हो गया था. अब चौथे सीजन के लिए टीम पूरी तैयारी कर रही है और फैंस को उम्मीद है कि इस बार वो काफी बेहतर करेंगी. यास्तिका की गैरमौजूदगी में दूसरे प्लेयर्स को मौका मिलेगा खुद को साबित करने का. इस दौरान यही देखना होगा कि और कोई चोटिल न हो और टूर्नामेंट सही तरीके से निकल जाए.

उस्मान ख्वाजा को विदाई देने के लिए AUS ने इस अंदाज में जीत का जश्न

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share