WPL: नंदिनी शर्मा की हैट्रिक भी नहीं दिला पाई दिल्ली को जीत, सोफी की 95 रन की बदौलत गुजरात ने 4 रन से मारी बाजी

WPL में गुजरात जायंट्स को लगातार दूसरे मैच में जीत मिली है. वहीं दिल्ली की हार हुई है. नंदिनी की हैट्रिक के बावजूद दिल्ली की ये टीम 4 रन से मुकाबला हार गई. सोफी डिवाइन ने यहां कमाल का खेल दिखाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद जश्न मनाती एश्ले गार्डनर और सोफी डिवाइन (photo: getty)

Story Highlights:

WPL में दिल्ली की हार हुई है

गुजरात ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है

WPL 2026 की पहली हैट्रिक नंदिनी शर्मा के नाम रही. लेकिन इस हैट्रिक की बदौलत भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत नहीं पाई. गुजरात जायंट्स की ओर से सोफी डिवाइन ने कमाल दिखाया और गुजरात जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ WPL 2026 में आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दिलाई. गुजरात ने चार रनों से मैच जीतकर लगातार दूसरी जीत हासिल की, जबकि दिल्ली लगातार दो मैच हार गई.

शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद सिराज को ख‍िलाने पर तोड़ी चुप्पी

गुजरात की बैटिंग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने धमाकेदार शुरुआत की. ओपनर सोफी डिवाइन ने तूफान मचा दिया. इस बैटर ने सिर्फ 42 गेंदों पर 95 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के लगे. उन्होंने और बेथ मूनी (19) ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े, जिससे टीम को मजबूत बेस मिला. कप्तान एश्ले गार्डनर ने भी तेजी से 26 गेंदों पर 49 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. कुल मिलाकर गुजरात ने 209 रन बनाए.

दिल्ली की चेज

दिल्ली ने चेज की शुरुआत भी जबरदस्त की. लिजेल ली ने 54 गेंदों पर 86 रन ठोके (12 चौके, 3 छक्के), शेफाली वर्मा (14) के साथ 41 रन जोड़े. फिर लॉरा वोल्वार्ट (38 गेंदों पर 77) के साथ 90 रनों की साझेदारी ने दिल्ली को मैच में बनाए रखा.

मिडिल ऑर्डर रहा फ्लॉप

लेकिन अहम मौकों पर विकेट गिरते गए. काशवी गौतम ने 15वें ओवर में ली को आउट किया, राजेश्वरी गायकवाड़ ने छिनेल हेनरी (7) को पवेलियन भेजा. दिल्ली की टीम एक समय 146/3 पर थी, और टीम को आखिरी 25 गेंदों पर 64 रन चाहिए थे. जेमिमा रॉड्रिग्स (15) ने वोल्वार्ट के साथ 23 गेंदों में 58 रन जोड़े, जिससे आखिरी 5 गेंदों पर सिर्फ 7 रन चाहिए थे.

डिवाइन का धमाल

फिर आखिरी ओवर में सोफी डिवाइन गेंदबाजी के लिए आईं और उन्होंने परफेक्ट फिनिश किया. दोनों बल्लेबाजों को आउट किया और सिर्फ 2 रन दिए. गुजरात ने चार रनों से मैच जीत लिया.

पहले डिवाइन का बल्ला, फिर नंदिनी का कमाल

सोफी ने पहले बल्ले से तहलका मचाया. स्नेह राना के एक ओवर में 32 रन ठोके, जिसमें चार लगातार छक्के शामिल थे! श्री चरनी ने 9वें ओवर में मूनी को आउट किया, और नंदिनी शर्मा ने 11वें ओवर में डेवाइन को 95 पर पवेलियन भेजा. लेकिन नंदिनी चुप नहीं रहीं. उन्होंने अपनी स्पेल के आखिरी ओवर में चार विकेट झटके, जिसमें आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक थी. इस गेंदबाज ने कनिका अहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को आउट किया. ये WPL 2026 की पहली हैट्रिक और उनका पहला पांच विकेट हॉल था.

वाश‍िंगटन सुंदर दर्द में भी लगाते रहे दौड़, केएल राहुल को नहीं लगी भनक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share