MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता दूसरा मैच, मुंबई को दी 7 विकेट से मात, प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ्स में खुद को बरकरार रखा है. दिल्ली की ओर से जीत के लिए सबसे अहम योगदान कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स का रहा जिन्होंने अर्धशतक ठोका.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शॉट खेलती जेमिमा रोड्रिग्स (photo: wpl)

Story Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हरा दिया

दिल्ली ने मुंबई को 7 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने WPL 2026 के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 154 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 3 विकेट गंवा 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से लीजेल ली ने 28 गेंदों पर 46 रन ठोके. वहीं असली कमाल कप्तान जेमिमा ने किया जिन्होंने फिफ्टी ठोकी. वहीं गेंदबाजी में श्री चरणी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. मुंबई इंडियंस की ओर से नैट सिवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों पर 65 रन बनाए. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार है. 

सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म पर दिया जवाब, जानें क्यों किया टेनिस का जिक्र

दिल्ली की दूसरी जीत

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली वर्मा और लीजेल ली ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. लेकिन शेफाली वर्मा 24 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हो गईं. इस बैटर ने 6 चौके लगाए. दूसरे छोर से लीजेल ली डटी रहीं. उनका साथ देने अब क्रीज पर लॉरा वूलवॉर्ट आईं. लीजेल ली अपना शॉट्स खेलती रहीं और 28 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुईं. ये बैटर सिर्फ 4 रन से अपने शतक से चूक गईं. इस बैटर ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने लॉरा का साथ दिया लेकिन अहम मौके पर जेमिमा ने शॉट खेला और ब्रंट गेंदबाजी पर थीं. ब्रंट के हाथों में गेंद लगी जो सीधे विकेट पर जा लगी. लॉरा क्रीज से बाहर थीं और वो आउट हो गईं. टीम के तीन विकेट गिर चुके थे लेकिन अभी भी उन्हें 22 गेंदों पर 37 रन बनाने थे. अब क्रीज पर मारिजान कैप आईं. हालांकि जेमिमा ने इसके बाद गियर बदलना शुरू कर दिया और कुछ अच्छे शॉट्स खेले. इसी के साथ उन्होंने अपनी फिफ्टी भी पूरी की. अंत में मारिजान ने छक्का ठोक टीम को जीत दिला दी.

मुंबई इंडियंस की ओर से अमनजोत कौर और वैष्णवी शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.

मुंबई की टीम नहीं बना पाई बड़ा स्कोर

पावरप्ले में मुंबई इंडियंस का खराब फॉर्म जारी रहा लेकिन नैट सिवर ब्रंट के अर्धशतक की मदद से टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 154 रन बनाये. हेले मैथ्यूज के चोट से उबरने के बाद वापसी करने के बावजूद मुंबई इंडियंस पावरप्ले में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सकी. वेस्टइंडीज की मैथ्यूज और उनकी सलामी जोड़ीदार सजीवन सजना सस्ते में आउट हो गईं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजान कैप ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर मैथ्यूज का विकेट लिया. अब रन बनाने की जिम्मेदारी नैट सिवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आ गई थी. हरमनप्रीत ने 33 गेंद में 41 रन बनाए. वहीं ब्रंट 45 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रही. यह इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है. उनके अलावा हालांकि कोई बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share