WPL Final, DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता WPL का खिताब, दिल्ली को चटाई 8 रन से धूल, हरमनप्रीत की कप्तानी चमकी तो तीसरी बार लैनिंग ने गंवाया फाइनल

मुंबई इंडियंस ने दूसरा बार wpl का खिताब जीत लिया है. फाइनल में हरमनप्रीत कौर की टीम ने दिल्ली को 8 रन से हरा दिया. दिल्ली की टीम ने लगातार तीसरा wpl फाइनल गंवाया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाती अमेलिया केर

Highlights:

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया

मुंबई की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी है

दिल्ली ने तीसरी बार फाइनल गंवाया है

मुंबई इंडियंस की टीम ने इतिहास रच दिया है. मुंबई ने दिल्ली को वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में 8 रन से धूल चटा दी है और दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. मुंबई की टीम ने पहले एडिशन में भी दिल्ली को हराया था. जबकि तीसरे एडिशन के फाइनल में भी दिल्ली को हरा दिया है. ऐसे में दिल्ली की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने लगातार तीन फाइनल गंवाए हैं. साल 2024 के फाइनल में टीम को आरसीबी के खिलाफ हार मिली थी. दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल किया और मुंबई को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. इसका नतीजा ये रहा कि मुबई की टीम 7 विकेट गंवा 20 ओवरों में 149 रन ही बना पाई. लेकिन दिल्ली की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 141 रन ही बना पाई. मारिजान काप ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और टीम मैच हार गई.  

कम स्कोर बनाने के बावजूद जीत गई मुंबई

दिल्ली कैपिट्ल्स की गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक के बावजूद फाइनल में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी. हरमनप्रीत ने 44 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के जड़े, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला जिससे टीम धीमी शुरूआत के बाद इस स्कोर तक ही पहुंच सकी. उनके अलावा नैट सिवर ब्रंट ने 30 रन का योगदान दिया.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मारिजान काप ने चार ओवर में 11 रन देकर मुंबई इंडियंस की दोनों सलामी बल्लेबाजों हेली मैथ्यूज (03) और यास्तिका भाटिया (08) के विकेट झटके. बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने 43 रन देकर और जोस जोनासेन ने 26 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए. एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत के रूप में एक विकेट प्राप्त किया. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पर पावरप्ले में काप के शानदार स्पैल से मुंबई की टीम की शुरूआत धीमी रही. छह ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 20 रन था.

हरमन की कप्तानी पारी

हरमनप्रीत ने सदरलैंड की गेंद पर पुल शॉट लगाकर और बाएं हाथ की स्पिनर जोनासेन की गेंद पर तीन चौके लगाकर शुरुआत की. उन्होंने टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम की सबसे सफल गेंदबाज जोनासेन के खिलाफ काफी रन जुटाए जिससे प्रतिद्वंद्वी कप्तान मेग लैनिंग ने उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सिवर ब्रंट ने इस चरण में अपने 500 रन पूरे किए. दोनों खिलाड़ियों ने 10 ओवरों में 89 रन जोड़े.

लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की टीम बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रही है, बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरानी ने सिवर ब्रंट को स्क्वायर लेग पर कैच करा दिया जो स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में पवेलियन पहुंची. इस तरह 16वें ओवर में जोनासेन के दोहरे झटके से स्कोर तीन विकेट पर 103 रन से छह विकेट पर 118 रन हो गया जिससे हरमनप्रीत पर दबाव बढ़ गया. हरमनप्रीत दबाव में आकर अपना विकेट गंवा बैठीं और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर से कम से कम 15-20 रन पीछे रह गई.

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें मारिजान काप ने 2 विकेट, एनाबेल सदरलैंड ने 1 विकेट, जेस जोनासेन ने 2, श्री चरानी ने  2 विकेट लिए. 

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

दिल्ली कैपिटल्स की पारी की बात करें तो कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की लेकिन 15 के स्कोर पर टीम को सबसे बड़ा झटका लगा जब नैट ब्रंट ने लैनिंग को क्लीन बोल्ड कर सबसे बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद शबनीम इस्माइल ने शेफाली वर्मा को पूरी तरह ढेर कर दिया. 1 रन के भीतर टीम के दोनों ओपनर्स पवेलियन जा चुके थे. अब क्रीज पर जेस जोनासेन और जेमिमा रोड्रिग्स आईं. जोनासेन सेट होतीं की अमेलिया केर ने उन्हें 13 रन पर ढेर कर दिया. 37 के कुल स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स की तीन टॉप बल्लेबाज वापस जा चुकी थीं.

दिल्ली को जीत के लिए अभी भी 82 गेंदों पर 113 रन बनाने थे. अब जेमिमा का साथ देने क्रीज पर एनाबेल सदरलैंड आईं. मुंबई की टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी. मुंबई की गेंदबाज यहां से भी पीछे नहीं हटीं और उन्होंने हमला जारी रखा. साइका इशाक ने सदरलैंड को 2 रन पर आउट कर दिया. वो यास्तिका भाटिया को कैच देकर गईं. अब क्रीज पर मारिजान काप आईं. लेकिन दिल्ली को उस वक्त सबसे बड़ा झटका लगा जब सेट बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को 30 रन पर अमेलिया केर ने आउट कर दिया. 66 के कुल स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. अभी भी टीम को जीत के लिए 52 गेंदों पर 82 रन चाहिए थे. 

अब पूरा जिम्मा मारिजान काप और साराह ब्राइस पर था. लेकिन जीत मुश्किल नजर आ रही थी. और इसपर मुहर रन आउट ने लगा दी. जब काप और साराह के बीच कंफ्यूजन के चलते साराह 5 रन पर रनआउट हो गईं. इस तरह 84 पर टीम का छठा विकेट गिरा. दिल्ली के लिए लक्ष्य अब दूर हो रहा था. टीम को 31 गेंदों पर 53 रन बनाने थे. क्रीज पर मारिजान काप और निकी प्रसाद थीं.  मारिजान काप हार मानने को तैयार नहीं थीं और लगातार रन बना रहीं थीं. मारिजान 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रही थीं. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जमा दिए थे और अब टीम को 24 गेंदों पर 35 रन बनाने थे. काप अभी भी क्रीज पर थीं और निकी उनका साथ दे रहीं थीं. टीम को अब 15 गेंदों पर 27 रन बनाने थे. लेकिन तभी नैट सिवर ब्रंट ने टीम को सबसे जरूरी सफलता दिलाई और सेट बल्लेबाज काप को 40 रन पर आउट कर दिया. उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के ठोके. इसके बाद टीम को 8वां झटका लगा जब शिखा पांडे बिना खाता खोले 0 पर चलती बनीं. उन्हें भी ब्रंट ने आउट किया. मुंबई को जीत के लिए 2 विकेट और दिल्ली को 13 गेंदों पर 27 रन बनाने थे.  मैथ्यूज ने फिर मिन्नू मणी को 4 रन पर आउट कर 9वां विकेट लिया. अंत में मुंबई ने 10वां विकेट लेकर दिल्ली का खेल खत्म कर दिया. दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा सिर्फ 141 रन ही बना पाई. 

मुंबई की गेंदबाजों ने पूरा मैच पलट दिया. मुंबई की तरफ से शबनीम इस्माइल ने 1, नैट सिवर ब्रंट ने 3 विकेट, हेले मैथ्यूज ने 1 विकेट, अमेलिया केर ने 2 विकेट और साइका इशाक ने 1 विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें: 

RCB इवेंट में विराट कोहली ने ये क्या कह दिया, टेस्ट क्रिकेट पसंद करने वाले फैंस का टूटा दिल, अब नहीं दिखेगा पुराना अंदाज

विराट कोहली टी20 रिटायरमेंट तोड़कर करेंगे वापसी? पूर्व कप्तान ने खुद दे दिया जवाब, बोले- साल 2028 के इवेंट के लिए मैं...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share