वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जारी 2025 सीजन के नॉकआउट में पहली ही क्वालिफाई कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम को गुजरात जायन्ट्स ने पांच विकेट से हार का स्वाद चखाया. गुजरात के लिए 178 रन के चेज में हरलीन देओल ने 49 गेंद में 70 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे गुजरात ने सात मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर दूसरे पायदान पर जगह बना ली है. जबकि दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग की 92 रन की पारी पर पानी फिर गया.
ADVERTISEMENT
दिल्ली ने बनाए 177 रन
लखनऊ के मैदान में खेले जाने वाले मैच में दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. उसके लिए सलामी बैटर और कप्तान मेग लैनिंग ने 57 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 92 रन की पारी खेली. जबकि 27 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 40 रन शेफाली वर्मा ने भी बनाए. जिससे दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 20 ओवर में 177 रन का टोटल बनाया. गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मेघना सिंह ने झटके.
हरलीन देओल ने खेली धमाकेदार पारी
178 रन का पीछा करने वाली गुजरात की ओपनर दयालन हेमलता एक रन बनाकर चलती बनी. जबकि सलामी बैटर बेथ मूनी ने 35 गेंद में छह चौके से 44 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर आने वाली हरलीन देओल ने 49 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 70 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता दिया. जबकि बाकी कोई बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सके. हरलीन की पारी से गुजरात ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाए और पांच विकेट से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT