WPL : हरलीन के 70 रनों की धमाकेदार पारी से जीती गुजरात, दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मिली हार

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जारी 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हरलीन की शानदार पारी से गुजरात ने पांच विकेट से हराया.

Profile

SportsTak

Harleen Deol of Gujarat during the match

मैच के दौरान गुजरात के हरलीन देओल

Highlights:

गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया

हरलीन देओल ने खेली 70 रन की नाबाद पारी

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जारी 2025 सीजन के नॉकआउट में पहली ही क्वालिफाई कर चुकी दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम को गुजरात जायन्ट्स ने पांच विकेट से हार का स्वाद चखाया. गुजरात के लिए 178 रन के चेज में हरलीन देओल ने 49 गेंद में 70 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे गुजरात ने सात मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर दूसरे पायदान पर जगह बना ली है. जबकि दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग की 92 रन की पारी पर पानी फिर गया. 

दिल्ली ने बनाए 177 रन 


लखनऊ के मैदान में खेले जाने वाले मैच में दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. उसके लिए सलामी बैटर और कप्तान मेग लैनिंग ने 57 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 92 रन की पारी खेली. जबकि 27 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 40 रन शेफाली वर्मा ने भी बनाए. जिससे दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 20 ओवर में 177 रन का टोटल बनाया. गुजरात के लिए सबसे अधिक तीन विकेट मेघना सिंह ने झटके. 

हरलीन देओल ने खेली धमाकेदार पारी 


178 रन का पीछा करने वाली गुजरात की ओपनर दयालन हेमलता एक रन बनाकर चलती बनी. जबकि सलामी बैटर बेथ मूनी ने 35 गेंद में छह चौके से 44 रन बनाए. जबकि नंबर तीन पर आने वाली हरलीन देओल ने 49 गेंद में नौ चौके और एक छक्के से 70 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता दिया. जबकि बाकी कोई बैटर कुछ ख़ास नहीं कर सके. हरलीन की पारी से गुजरात ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाए और पांच विकेट से जीत दर्ज की. 

ये भी पढ़ें :- 

भारत-पाकिस्तान मैच और कोहली के शतक जड़ने वाली पिच पर चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, खतरे में न्यूजीलैंड तो टीम इंडिया को राहत, जानें क्यों ?

'रोहित शर्मा कप्तान है भूल जाओ', गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कप्तान के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - उनके साथ मेरी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share