35 चौके, गगनचुंबी छक्के, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बीच पंड्या ने खेली 265 रन की आतिशी पारी, टीम ने बना डाले 500 से ज्यादा रन

नित्या पंड्या ने कूच बिहार ट्रॉफी में 265 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 35 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ ये कमाल किया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 के खिलाफ नित्या पंड्या

Highlights:

नित्या पंड्या ने कूच बिहार ट्रॉफी में बवाल काट दिया है

नित्या ने 265 रन की पारी खेली है

इस बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ खतरनाक खेल दिखाया

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में करारी हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया है जिससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. भारत ने पहली पारी में 180 रन ठोके जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 175 रन ही बना पाई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. लेकिन इस बीच डोमेस्टिक में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. कूच बिहार ट्रॉफी में बड़ौदा के बल्लेबाज ने दिल्ली की टीम के खिलाफ 265 रन ठोक डाले. 

पंड्या ने अकेले ठोके 265 रन


बड़ौदा और दिल्ली के बीच कूच बिहार में मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 218 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में बड़ौदा की टीम ने 27 रन ठोक दिए. टीम के कप्तान नित्या पंड्या ने वो खेल दिखाया जिसे देख सभी हैरान रह गए. इस बल्लेबाज ने 333 गेंदों पर 265 रन की पारी खेली. इसमें उन्होंने 35 चौके और 4 छक्के लगाए और 79.58 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. इसके अलावा ओपनर स्मित रथवा ने भी 73 रन ठोके. 5वें नंबर के बल्लेबाज श्लोक पटेल ने 61 और अभिषेक स्वामीनाथन ने 51 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचा दिया. 

नित्या पंड्या ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भी कमाल का खेल दिखाया था. इस बल्लेबाज ने 94 रन ठोके थे. जबकि दूसरे मैच में 9 और 51 रन बनाए थे. दिल्ली की तरफ से लक्ष्मण ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. बता दें कि खबर लिखने तक दिल्ली की टीम ने 5 विकेट गंवा 157 रन बना लिए थे और टीम 156 रन पीछे थी.

विराट के फैन हैं नित्या


बता दें कि नित्या पंड्या विराट कोहली के बड़े फैन हैं. वो विरोधी टीम को ट्रोल और स्लेज भी करते हैं और आक्रामक अंदाज में खेलते हैं.  इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उनके बचपन के कोच दिग्विजय राठवा ने बताया था कि, कोहली जो मैदान पर करते हैं नित्या भी वही करने की सोचते हैं. चाहे स्लेज करना क्यों न हो. वो कोहली की तरह बनना चाहते हैं. उन्हें चश्मा लगाना, कॉलर ऊपर करना और फील्डिंग में कमाल दिखाना उन्होंने विराट से सीखा है. अगर कोहली मैच में कुछ करते हैं तो पंड्या अगले दिन वही करते हैं. 

ये भी पढ़ें: 

सिराज-हेड के बीच क्‍या लड़ाई खत्‍म हो गई, एडिलेड के शतकवीर को भारतीय गेंदबाज ने कान में क्‍या कहा? मैच के बाद खुलासा

ENG vs SA : जो रूट और ब्रुक के शतक व एटकिंसन की हैट्रिक से इंलैंड का धमाल, 16 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में फैंस को करवा दिया था बैन, हार के बाद कहा - हमारी प्लानिंग को जानकर वो...
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share