जय शाह की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लिया गया ये फैसला मोहसिन नकवी को नहीं आएगा पसंद

आईसीसी ने जय शाह की आपत्ति के बाद पीसीब को साफ कर दिया कि वो ट्रॉफी को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लेकर नहीं जाएंगे. ऐसे में अब आईसीसी ने शहरों के नाम साफ कर दिए हैं.

Profile

Neeraj Singh

बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहसिन नकवी

बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहसिन नकवी

Highlights:

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ट्रॉफी नहीं जाएगी

ऐसे में आईसीसी ने शहरों के नाम रिलीज कर दिए हैं

आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अब ट्रॉफी टूर नहीं होगा. इस मामले पर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद आईसीसी ने नया ऐलान किया है और उन शहरों के नाम जारी किए हैं जहां पर ट्रॉफी टूर होगा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह जो आईसीसी के नए हेड बनने के लिए तैयार हैं उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ट्रॉफी नहीं जाएगी. 

शनिवार को आईसीसी ने ग्लोबल ट्रॉफी टूर का ऐलान किया था और ये बताया था कि इसकी शुरुआत इस्लामाबाद से होगी. इस्लामाबाद में दमन ए कोह, फैजल मस्जिद के यहां ट्रॉफी रखी जाएगी और इस दौरान पाकिस्तान के लेजेंड्री तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल होंगे.

 

किस दिन और कहां होगी ट्रॉफी टूर

16 नवंबर – इस्लामाबाद, पाकिस्तान

17 नवंबर – तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान

18 नवंबर – एबटाबाद, पाकिस्तान

19 नवंबर- मरी, पाकिस्तान

20 नवंबर- नथिया गली, पाकिस्तान

22 - 25 नवंबर – कराची, पाकिस्तान

26 – 28 नवंबर – अफ़गानिस्तान

10 – 13 दिसंबर – बांग्लादेश

15 – 22 दिसंबर – दक्षिण अफ़्रीका

25 दिसंबर – 5 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया

6 – 11 जनवरी – न्यूज़ीलैंड

12 – 14 जनवरी – इंग्लैंड

15 – 26 जनवरी – भारत

27 जनवरी – इवेंट की शुरुआत – पाकिस्तान

भारत किसी भी हाल में नहीं जाएगा पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच बहस चल रही है. टूर्नामेंट का पाकिस्तान में होना भी मुश्किल नजर आ रहा है. पाकिस्तान सभी मुकाबले अपने देश में करवाने चाहता है वहीं भारत अपने मुकाबले पाकिस्तान से बाहर खेलना चाहता हबै. रविवार को पीसीबी ने साफ किया कि उसे आईसीसी की तरफ से मेल मिला है जिसमें साफ कहा गया है कि भारत पाकिस्तान नहीं जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2008 मुंबई हमले के बाद रिश्ते पूरी तरह खराब हो चुके हैं. पीसीबी ने साफ कहा कि वो हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानेगा. ऐसे में क्या होगा क्या नहीं. लेकिन एक बात तो तय है पाकिस्तान का नुकसान होना तय है.

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: भारत को दो दिन में दूसरा तगड़ा झटका, शुभमन गिल कैच लेते हुए चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल

IPL 2025 ऑक्शन से पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों की मौज! बेस प्राइस पर बिकने पर भी मिलेगा 50 फीसदी ज्यादा पैसा

IND vs AUS: गंभीर के चहेते का पहले टेस्ट में हो सकता है डेब्यू, प्रैक्टिस मैच में बुमराह के साथ संभाली नई बॉल, बल्लेबाजों की बजाई बैंड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share