Andre Russell set to retire : वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर और आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले आंद्रे रसेल ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज वाली टीम में शामिल किया गया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि रसेल जमैका में स्थिति अपने घरेलू सबीना पार्क मैदान में करियर का अंतिम टी20 मैच खेलने उतरेंगे.
ADVERTISEMENT
आंद्रे रसेल का कब होगा आखिरी मैच ?
ईएसपीएनक्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार 37 साल के हो चुके आंद्रे रसेल अब जल्द ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होने जा रहा है और इसके पहले दो मुकाबले रसेल के होमग्राउंड जमैका में खेले जाएंगे. जिसके चलते रसेल ये दो टी20 मैच खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. 23 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमैका में होने वाला दूसरा टी20 मैच रसेल के करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है.
टी20 में 756 छक्के उड़ा चुके हैं रसेल
साल 2019 से आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट खेल रहे हैं और उन्होंने अगले साल होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप से सात महीने पहले संन्यास का फैसला किया. जिससे टीम को उनका रिप्लेसमेंट मिल सके. आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20 मैचों में 1078 रन और 61 विकेट ले चुके हैं. जबकि 56 वनडे मैचों में उनके नाम 1034 रन और 70 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के लिए एक टेस्ट मैच में उन्होंने दो रन बनाए और एक विकेट भी लिया है. रसेल हालांकि आईपीएल जैसी दुनिया भर की लीग्स में खेलते रहेंगे और उनके नाम टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर अभी तक 756 छक्के दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
T20 : न्यूजीलैंड के पूर्व भाला फेंक खिलाड़ी का गरजा बल्ला, 75 रन की पारी से मचाई तबाही, साउथ अफ्रीका को मिली 21 रन से हार
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद केएल राहुल का दर्द आया बाहर, कहा - ऐसे मैच आपका कैरेक्टर...
ADVERTISEMENT