ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा. इस सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के एक दो नहीं बल्कि तीन खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. जिसमें ऑलराउंडर मिचेल ओवन, तेज गेंदबाज लांस मोरिस और ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट शामिल हैं. ये तीनो खिलाड़ी इंजर्ड हैं और इनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को टीम से जोड़ लिया गया है.
ADVERTISEMENT
मिचेल ओवन के सिर में लगी गेंद
सबसे पहले धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल ओवन की बात करें तो कगिसो रबाडा की एक गेंद उनके सिर पर लगी. जिससे कनकशन टेस्ट के दौरान पार हो गए और खेलने लगे. लेकिन फिर एक गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल पर लगी तो उनके अंदर कनकशन के लक्षण पाए गए. इसके चलते वह टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और 12 दिन के अनिवार्य रेस्ट के बाद ही मैदान में वापसी कर सकेंगे. इसके चलते वह वनडे सीरीज में डेब्यू भी नहीं कर सकेंगे.
लांस मोरिस भी वनडे से रहेंगे बाहर
वहीं ओवन के अलावा तेज गेंदबाज लांस मोरिस पीठ में समस्या के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. जबकि उनके आलावा मैथ्यू शॉर्ट भी वेस्टइंडीज दौरे पर मांसपेशी खिंचने के चलते उबर नहीं सके हैं. जिसके चलते ये तीनो खिलाड़ी बाहर हुए तो इनकी जगह एरोन हार्डी और मैट कुहनेमैन को वनडे टीम से जोड़ा गया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी और इसका आगाज 19 अगस्त से होगा जबकि आखिरी वनडे मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम :- मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शुइस, नैथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन और एडम जैम्पा.
ये भी पढ़ें :-
चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को क्यों आ रहा है गुस्सा, बालकनी में बैठकर डाली स्टोरी, बोले- मुझे नफरत...
'अर्जुन पढ़ नहीं रहा है, अंजलि शिकायत कर रही है', जब सचिन तेंदुलकर ने बीच फ्लाइट में सुरेश रैना को बना दिया अपना बेटा
ADVERTISEMENT