ट्रेंडिंग

एलिसा हीली के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मैच में जीती बाजी, इंडिया ए को नौ विकेट से मिली हार लेकिन जीती सीरीज

IND A vs AUS A : इंडिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मैच में एलिसा हीली ने 137 रनों की शानदार पारी से टीम को एकतरफा जीत दिलाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Alyssa Healy of Australia A bats during game IND A

इंडिया ए के सामने शॉट खेलती एलिसा हीली

Story Highlights:

इंडिया ए की टीम को मिली हार

एलिसा हीली ने खेली 137 रन की नाबाद पारी

महिला इंडिया ए की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया की ए टीम पहले ही दो मैच में हार के साथ वनडे सीरीज गंवा चुकी थी. लेकिन इसके बाद अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बैटर एलिसा हीली ने 85 गेंद में 137 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ए ने इंडिया ए के लिए गए 217 रन के लक्ष्य को आसानी से एक विकेट के नुकसान पर ही 27.5 ओवर में हासिल करके जीत दर्ज कर ली. लेकिन पहले दो मैच में जीत के चलते इंडिया ए की टीम ने टी20 सीरीज में हार के बाद वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की.

इंडिया ए ने बनाए 216 रन

ब्रिसबेन के मैदान में खेलते हुए इंडिया ए की टीम से ओपनर शेफाली वर्मा का बल्ला गरजा और उन्होंने 59 गेंद में सात चौके से 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा नंदिनी कश्यप ने भी 28 रन बनाए. जबकि अंत में यास्तिका भाटिया ने 54 गेंद में पांच चौके से 42 रन की पारी खेली. जिसके चलते इंडिया ए की टीम पहले खेलते हुए 47.4 ओवर में 216 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक तीन विकेट तहलिया मैक्ग्रा ने झटके.

वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटी हीली

217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ सलामी बैटर एलिसा हीली शानदार फॉर्म में नजर आईं. जबकि तहलिया विल्सन ने भी अच्छा साथ निभाया. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी हुई तभी मैक्ग्रा 51 गेंद में आठ चौके से 59 रन बनाकर चलती बनी. लेकिन एलिसा हीली ने शानदार शॉट लगाना जारी रखा और 85 गेंद में ही 23 चौके और तीन छक्के से 137 रन की नाबाद पारी खेलकर वाने वाले 2026 वनडे वर्ल्ड कप के लिए बाकी टीमो को चेतावनी दे दी है. हीली के अलावा राचेल 21 रन बनाकार नाबाद रहीं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने 27.5 ओवर में ही एक विकेट पर 222 रन बनाकर नौ विकेट से 133 गेंद रहते जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें :- 

डेवाल्ड ब्रेविस ने 3 पारी में ही तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी बैटर

डेवाल्ड ब्रेविस मामले पर CSK के बयान के बाद आर. अश्विन ने भी सब कुछ किया साफ़, कहा - किसी की कोई गलती नहीं इस नियम...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share