चेन्नई सुपर किंग्स के डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर उनकी ही टीम के खिलाड़ी आर. अश्विन ने एक विस्फोटक बयान दिया था. अश्विन का मानना था कि चेन्नई ने एक लूप होल का इस्तेमाल करके ब्रेविस को अंडर द टेबल पैसा देकर अपनी टीम में शामिल किया जबकि दो करोड़ की रकम से तो वह खेलने वाले नहीं थे. इस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रेस रिलीज जारी करके सफाई दी कि किस नियम के तहत डेवाल्ड ब्रेविस उनसे जुड़े. अब ब्रेविस के मामले में अश्विन ने फिर से सफाई देकर बड़ा बयान दिया.
हम ऐसे दौरे में जी रहे हैं, जहां पर सच बात का भी स्पष्टीकरण देना पड़ता है. मैं इस पर बात नहीं करना चाहूंगा और ये थोड़ा मुश्किल है. इस मामले पर सपष्टीकरण इसलिए दिया गया है क्योंकि बहुत से लोगों को संदेह है. मुद्दा ये है कि खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी या फिर गवर्निंग बॉडी की कोई गलती नहीं है. हम सभी को समझना होगा कि अगर किसी टीम को कोई प्लेयर चाहिए तो वह खिलाड़ी या उसके एजेंट से बात करते है, उसके बाद बीसीसीआई को इन्फॉर्म करती है कि ये खिलाड़ी चोटिल है और इसकी जगह ये खिलाड़ी ले रहे हैं. बस बात यहीं खत्म हो जाती है.
अश्विन ने आगे कहा,
मेरे वीडियो में ये बताना मेरा इरादा था कि ब्रेविस कितिनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और हमें ये समझना होगा कि आईपीएल में खेलने वाले हर एक खिलाड़ी को तीन रस्ते के करार से होकर गुजरना होता है. खिलाड़ी, फ्रेंचाइज और आईपीएल का करार. अगर इसमें कुछ गड़बड़ी तो खिलाड़ी को मंजूरी नहीं मिलेगी. उस ट्वीट में बताया गया कि फलां क्लॉज है, वह पूरी तरह से सही है. आईपीएल में चोट के चलते होने वाले लचीलापन का हर कोई फायदा उठा रहा है. आरसीबी ने पहले क्रिस गेल को लिया था, और वह सुपरस्टार बन गए. चोट के कारण रिप्लेसमेंट आईपीएल का एक आम पहलू है और आप उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं, एक सीमा के भीतर, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, बस यही बात है.
ये भी पढ़ें :-