Asia Cup 2025 : एशिया कप के इतिहास में किसने झटके सबसे अधिक विकेट, बुमराह नहीं ये भारतीय है टॉप पर

Asia Cup 2025 : एशिया कप के इतिहास में किसने झटके सबसे अधिक विकेट, बुमराह नहीं ये भारतीय है टॉप पर
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : एशिया कप का कौन है सबसे घातक गेंदबाज

Asia Cup 2025 : टी20 में भारतीय गेंदबाज का कब्जा

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज अगले सितंबर माह से होने वाला है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जहां 19 अगस्त को होना है. वहीं बाकी देशों के खिलाड़ी भी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. एशिया कप के इतिहास में सनथ जयसूर्या और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों ने नाम बनाया. वहीं गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे. गेंदबाजी में श्रीलंकाई गेंदबाजों का अधिक बोलबाला है लेकिन इसके टी20 फॉर्मेट पर भारतीय गेंदबाज सबसे आगे है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट किसके नाम है और टी20 फॉर्मेट में कौन सबसे आगे है.

खिलाड़ी  टीम विकेट  मैच 
लसिथ मलिंगा  श्रीलंका  33 15
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका  30 24
रवींद्र जडेजा  भारत  29 26
शाकिब अल हसन  बांग्लादेश  28 25
अजंता मेंडिस  श्रीलंका  26 8

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में कौन है टॉप पर ?

वहीं एशिया कप के इतिहास में सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो मुथैया मुरलीधरन सबसे ऊपर आ जाते हैं. वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक 30 विकेट मुरलीधरन के नाम तो 29 विकेट मलिंगा के नाम दर्ज हैं.

खिलाड़ी  टीम  मैच  विकेट 
मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका  24 30
लसिथ मलिंगा श्रीलंका  14 29
अजंता मेंडिस  श्रीलंका  8 26
सईद अजमल  पाकिस्तान  12 25
रवींद्र जडेजा  भारत  20 25

 

खिलाड़ी  टीम  विकेट 
भुवनेश्वर कुमार  भारत  13
अमजद जावेद  यूएई 12
मोहम्मद नवेद  यूएई  11
राशिद खान  अफगानिस्तान 11
हार्दिक पंड्या भारत  11

 

एक एडिशन में किसने झटके सबसे अधिक विकेट ?

वहीं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के एक एडिशन में सबसे अधिक पांच मैचों में 17 विकेट श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम दर्ज हैं, जबकि पांच मैचों में सबसे अधिक 11 विकेट टी20 फॉर्मेट में भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं. इस तरह एक एडिशन में अभी तक यही दोनों धमाल मचा सके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2025 : एशिया कप में सचिन और विराट नहीं बल्कि इस श्रीलंकाई दिग्गज के नाम दर्ज हैं सबसे अधिक रन, जानिये टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल?

इरफान पठान ने पत्नी की हुई ऑनलाइन ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर मैं...