Asia Cup 2025 : एशिया कप में सचिन और विराट नहीं बल्कि इस श्रीलंकाई दिग्गज के नाम दर्ज हैं सबसे अधिक रन, जानिये टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल?

Asia Cup 2025 : एशिया कप में सचिन और विराट नहीं बल्कि इस श्रीलंकाई दिग्गज के नाम दर्ज हैं सबसे अधिक रन, जानिये टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल?
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

Story Highlights:

एशिया कप के रनवीर

एशिया कप में किसने बरसाए सबसे अधिक रन

Asia Cup 2025 : एशिया कप का 17वां एडिशन अगले माह सितंबर में खेला जाना है. इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया का 19 अगस्त को ऐलान होगा. जबकि बाकी देश भी तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेला जाना है और 2016 से हर दो साल में एक बार वनडे और एक बार टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला जाता है. इस टूर्नामेंट का इतिहास काफी पुराना है और साल 1984 से एशिया कप के मैदान में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारतीय नहीं बल्कि श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या सबसे आगे चल रहे हैं.

रोहित शर्मा

वहीं दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित शर्मा ने 36 मचों में 46.95 की औसत से एशिया कप में 1210 रन बनाए और वह इस जयसूर्या से 10 रन पीछे हैं. रोहित के नाम एशिया कप में एक शतक दर्ज है.

विराट कोहली

रोहित शर्मा के बनाम तीसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने 26 मैचों में 61.83 की औसत से चार शतक सहित कुल 1171 रन बनाए हैं.

कुमार संगकारा

विराट कोहली के नाम नंबर चार पर श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम दर्ज है. संगकारा ने 26 मैचों इमं 48.86 की औसत से 1075 रन बनाए.

एक एडिशन में सबसे अधिक रन किसके नाम ?

साल 2008 के एशिया कप में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक एक एडिशन में 378 रन बनाए थे. वहीं टी20 फॉर्मेट वाले एशिया कप के एक एडिशन में सबसे अधिक 276 रन विराट कोहली ने साल 2022 में बनाए थे.

 

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर :-

बल्लेबाज  रन  पारी 
सचिन तेंदुलकर  971 21
रोहित शर्मा  939 26
मुशफिकुर रहीम  830 25
शोएब मलिक  786 15

एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर :-

खिलाड़ी  मैच  रन 
विराट कोहली  10 429
मोहम्मद रिजवान  6 281
रोहित शर्मा  9 271
बाबर हयात  5 235

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं तो किस खिलाड़ी के चलते इरफ़ान पठान से छीनी गई क्रिकेट कमेंट्री, अब सामने आया बड़ा नाम

'मेरे नंबर तीन पर बैटिंग करने से जलता था, इरफ़ान पठान ने खोला टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का बड़ा राज, कहा - उसे लगता था कि वो...