Champions Trophy Schedule आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. इस बीच स्पोर्ट्स तक को एक अहम जानकारी मिली है. चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर लगातार चर्चा हो रही है. ऐसे में शुक्रवार 29 नवंबर को आईसीसी की बोर्ड मीटिंग हो सकती है. इस मीटिंग में मैच शेड्यूल को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है और फिर इसका ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है. पीसीबी और बीसीसीआई को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में भारत को पाकिस्तान नहीं भेजेगा.
ADVERTISEMENT
29 नवंबर को ICC कर देगा सबकुछ साफ
बता दें कि इस मीटिंग को पहले रद्द कर दिया गया था. लेकिन अब ये तय हो चुका है मीटिंग का आयोजन 29 नवंबर को होगा. ऐसे में इस मीटिंग में ये साफ हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या फिर इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया जाएगा. इन सभी सवालों के जवाब 29 नवंबर को आईसीसी मीटिंग के साथ मिल जाएंगे.
इस बोर्ड मीटिंग में जितने भी बोर्ड मेंबर्स हैं वो सभी शामिल होंगे. पाकिस्तान में भी इस वक्त हालात ठीक नहीं है और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी भी इसपर ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार तैयारी कर रहा है और स्टेडियम्स का काम तकरीबन पूरा हो चुका है.
हाइब्रिड मॉडल मानने को तैयार नहीं पाकिस्तान
पाकिस्तान को ये ऑफर दिया जा चुका है कि भारत अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलेगा. लेकिन पाकिस्तान इसको मानने को तैयार नहीं. आईसीसी बोर्ड मीटिंग में अगर पाकिस्तान अपने फैसले पर अड़ा रहता है तो फिर आईसीसी वोटिंग करवा सकती है. लेकिन ये ऑप्शन आखिरी होगा और ये तभी होगा अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है. पाकिस्तान का साफ कहना है कि हम भारत को सिक्योरिटी देने के लिए तैयार हैं लेकिन वो पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही करवाए.
सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल मानने को तैयार है. क्योंकि आईसीसी ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान इसपर मुहर नहीं लगाता है तो टूर्नामेंट देश से भी बाहर जा सकता है जिससे पीसीबी को बड़ा नुकसान हो सकता है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यहां साफ कर दिया है कि वो अपने मुकाबले दुबई में या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत किसी और जगह पर खेलने के लिए तैयार है. वहीं अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये भी मुकाबले पाकिस्तान से ही बाहर खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें